उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुझे दुःख है सारी तैयारियों के बावजूद विपक्ष विशेष सत्र में शामिल नहीं हुआः डॉ. दिनेश शर्मा

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने विधानसभा के विशेष सत्र में विपक्ष के शामिल न होने को दुखद बताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता विपक्ष के इस कदम को हमेशा याद रखेगी.

उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा.

By

Published : Oct 2, 2019, 8:48 PM IST

लखनऊ:विधानसभा के विशेष सत्र का विपक्ष के बहिष्कार को डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने दुखद बताया. दिनेश शर्मा ने कहा कि मुझे दुख है सारी तैयारियों के बावजूद विपक्ष चर्चा में शामिल नहीं हुआ. विपक्ष के कदम को यह सदन और प्रदेश की जनता हमेशा याद रखेगी.

विधानसभा के विशेष सत्र का विपक्ष ने किया बहिष्कार.

इसे भी पढे़ं- गांधी जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने में चार दशकों से लगा है यह ट्रस्ट

'विपक्ष के इस कृत्य को याद रखेगी जनता'

  • प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि विपक्ष के बहिष्कार का यह कृत्य इतिहास में दर्ज होगा.
  • प्रदेश की जनता याद रखेगी कि कौन लोग विकास पर चर्चा के भागीदार बने थे.
  • यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं था, विकास पर चर्चा में सहभागिता करने का विपक्ष ने सर्वदलीय बैठक में सहमति व्यक्त की थी.
  • बावजूद इसके विपक्ष यहां भी राजनीति करने से बाज नहीं आया.

विपक्ष के बहिष्कार का भी यह कृत्य इतिहास में दर्ज होगा. यह सदन और प्रदेश की जनता याद रखेगी कि विपक्ष में रहते हुए उत्तर प्रदेश के इन राजनीतिक दलों ने विधानसभा और विधान परिषद में राज्य के विकास की चर्चा की बारी आई, गरीबी उन्मूलन पर चर्चा की बारी आई तो भाग खड़े हुए.
- डॉ. दिनेश शर्मा, डिप्टी सीएम, यूपी सरकार

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details