उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिनेश शर्मा का प्रियंका पर पलटवार, बोले- भगवा के बहाने हिन्दू धर्म पर किया हमला - लखनऊ

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के भगवा वाले बयान पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने प्रियंका गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने भगवा के बहाने हिन्दू धर्म पर हमला किया है.

etv bharat
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा.

By

Published : Dec 30, 2019, 7:09 PM IST

लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के भगवा वाले बयान पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रियंका को भगवा के मायने नहीं पता है, उन्हें संस्कार नहीं मिला. अन्यथा सीएम योगी के भगवा वस्त्र पर सवाल नहीं खड़ा करतीं. प्रियंका ने भगवा के बहाने हिन्दू धर्म पर हमला किया है, लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबको साथ लेकर चल रहे हैं.

मीडिया से बातचीत करते डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा.


डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रियंका गांधी उपद्रवियों के साथ खड़ी हैं. कभी ये सपा की टांग खींचते हैं, तो कभी बसपा की टांग खींचते हैं. यह सपा, बसपा और कांग्रेस के बीच का द्वंद्व दिखाई पड़ रहा है. एक विशेष वर्ग का वोट हासिल करने के लिए सपा, बसपा, कांग्रेस रिहर्सल कर रहे हैं.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निष्पक्षता से सरकार चला रहे हैं. राम मंदिर पर फैसला आया तो कोई भी प्रदर्शन नहीं करने दिया गया. यह है सीएम योगी का काम. उन्हें लगता है कि भगवा को गाली देने से लोग खुश होंगे, तो मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि कोई भी भगवा छोड़ने वाला नहीं है. भगवा पर उन्होंने ऐसे आरोप लगाया है जैसे मानो भगवा ही आतंक हैं.

ये भी पढ़ें-भगवा रंग में बदले की भावना के लिये कोई जगह नहीं- प्रियंका गांधी


सरकार के बराबर विपक्ष को भी वैसे ही कार्य करना चाहिए. उनकी भी जिम्मेदारी है, लेकिन वे लोगों को उग्र करने का काम कर रहे हैं. जब कोई कानून तोड़ेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. सरकार का स्पष्ट मत है कि जो लोग भी इस उपद्रव में शामिल हुए हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details