लखनऊ: ईटीवी भारत की लॉन्चिंग पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने ईटीवी परिवार को शुभकामनाएं दी. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि ईटीवी निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है.
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और कानून मंत्री ने ईटीवी भारत को दी शुभकामनाएं - दिनेश शर्मा
वन नेशन, वन एप थीम पर बनाया गया ईटीवी भारत का एप आज लांच हो गया. जिसे प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और कानून मंत्री बृजेश पाठक ने ईटीवी भारत को शुभकामनाएं दी हैं.
डिप्टी सीएम ने 13 भाषाओं में 24X7 वीडियो न्यूज एप को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि ईटीवी हमेशा से निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है और अब ईटीवी भारत को वेब प्लेटफार्म भी इसी के लिए जाना जाएगा. उन्होंने कहा कि ईटीवी भारत की लॉन्चिंग पर पूरे ईटीवी परिवार को शुभकामनाएं.
कानून मंत्री बृजेश पाठक ने दी शुभाकामनाएं
होली के अवसर पर ईटीवी भारत की लॉन्चिंग पर कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने ईटीवी ग्रुप को शुभकामनाएं दी हैं. उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने ईटीवी परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि पूर्व में जिस तरह से ईटीवी ग्रुप पल-पल की खबर अपडेट करता रहता था. ठीक उसी प्रकार से ईटीवी भारत लोगों तक पल पल की सच्ची खबर पहुंचाएगा.