लखनऊ : सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को मरणोंपरांत पद्म विभूषण का सम्मान मिलने के बाद अब उनको भारत रत्न देने की मांग की जा रही है. ये मांग मुलायम सिंह यादव की बहू और मैनपुरी सांसद डिम्पल यादव ने केंद्र सरकार से की है. इटावा के एक कार्यक्रम में पहुंचीं सांसद डिम्पल यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्र सरकार से ये मांग की है.
सपा प्रवक्ता के आवास पहुंचे अखिलेश
वहीं, लखनऊ में गुरुवार को गणतंत्र दिवस के दिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सपा प्रवक्ता अब्बास हैदर के आवास पर उनसे मिलने के लिए पहुंचे. दो दिन पहले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वजीर हसन रोड स्थित अलाया अपार्टमेंट के हादसे में अब्बास हैदर की पत्नी और मां का निधन हो गया था. इस दौरान अखिलेश यादव से जब मुलायम सिंह यादव को मिले सम्मान से जुड़ा सवाल पूछा गया तो वे टाल गए. कहा कि यह वक्त इस विषय पर बात करने का नहीं है. यह वक्त अपार्टमेंट हादसे में जिन लोगों की जान गई है उन्हें न्याय दिलाने का है.
अलाया हादसे को लेकर अखिलेश ने सरकार पर हमला बोला
उन्होंने अलाया हादसे को लेकर कहा कि सरकार के स्तर पर लापरवाही हुई है. हादसे के बाद ठीक तरीके से बचाव कार्य नहीं किया गया है. इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. सरकार को आगे आकर अलाया अपार्टमेंट हादसे की जांच करनी चाहिए. कानून का अगर किसी ने उल्लंघन किया है तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. कानून तोड़ने वाले को किसी कीमत पर माफ न किया जाए.