लखनऊ :केजीएमयू के डेंटल विभाग की बिल्डिंग काफी पुरानी है और यह अब जर्जर हो चुकी है. बिल्डिंग के पिछले हिस्से में दरारें पड़ रही हैं. इसके अलावा बिल्डिंग में कई जगहों पर सीलन भी देखी जा सकती है. बता दें कि डेंटल विभाग की बिल्डिंग अलग बनी हुई है जोकि करीब 50 साल पुरानी है.
केजीएमयू दंत संकाय के पुराने भवन में सैकड़ों डॉक्टर, मेडिकल छात्र, कर्मचारी, मरीज और तीमारदारों की जान कभी भी जोखिम में पड़ सकती है. जर्जर भवन में मरीजों का इलाज चल रहा है. विशेषज्ञों की चेतावनी के बावजूद विभागों को शिफ्ट करने का काम नहीं हो रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, केजीएमयू के दंत संकाय में नौ विभाग का संचालन हो रहा है. दो भवनों में सभी विभाग चल रहे हैं. पुराने भवन में पांच विभागों का संचालन हो रहा है. इसमें ओरल पैथोलॉजी, ऑर्थोडॉन्टिक्स, कंजर्वेटिव डेंटिस्ट्री, पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री व ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी विभाग हैं. ओरल मैक्सिलो फिएशल सर्जरी का ऑपरेशन थिएटर भी इसी पुराने भवन में चल रहा है. भवन में दो बेसमेंट हैं. इसके पिलर में दरारें आ चुकी हैं. जोकि भवन के लिए खतरा बन गई हैं. सबसे पहले केजीएमयू प्रशासन की शिकायत के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग के विशेषज्ञों ने भवन की जांच की. उसके बाद कानपुर आईआईटी के विशेषज्ञों ने भवन देखा. पिलर में दरारे दिखीं. जोकि खतरनाक स्थिति में हैं.