भोपाल/ लखनऊ:राजधानी लखनऊ में हुई हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या मामले पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सवाल खड़े किए हैं. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि यह सुनियोजित हत्या है या नहीं. कमलेश की मां शिव कुमार गुप्ता का नाम ले रही हैं, क्या वह बीजेपी का नेता है, यह पार्टी स्पष्ट करे. साथ ही कहा कि आखिरकार पुलिस उसे गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है.
दिग्विजय सिंह ने एक के बाद एक चार ट्वीट करते हुए लिखा है कि यह सुनोयोजित हत्या है या नहीं? योगी जी क्या आप गुरू गोरखनाथ जी की गद्दी पर रहते हुए एक ब्राह्मण की हत्या होते देख भी आप चुप रहेंगे? भाजपा के हत्यारे को गिरफ्तार नहीं करेंगे? मुझे आप से यह उम्मीद नहीं थी.