कानपुर: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय ने इस सत्र में डिजिटल मूल्यांकन करने का फैसला लिया है. विश्वविद्यालय ने छात्र-छात्राओं की अंक तालिका से लेकर अन्य दस्तावेजों को पहले ही ऑनलाइन किया ही गया था. विवि के कुलपति प्रो. विनय पाठक की अध्यक्षता में हुई कार्यपरिषद बैठक में उक्त निर्णय लिया गया. कुलपति प्रो. विनय पाठक ने बताया कि डिजीटल मूल्यांकन के दौरान सबसे पहले चिकित्सा से संबंधित पाठ्यक्रमों की उत्तरपुस्तिकाओं को जांचा जाएगा.
उन्होंने बताया कि अब विश्वविद्यालय द्वारा इस सत्र से तमाम नए पाठ्यक्रम भी शुरू होंगे जिनमें-एमएससी फॉरेंसिक साइंस, एमएससी हार्टिकल्चर, एमएससी एग्रीकल्चर, एमए इन डिजीटल जर्नलिज्म आदि शामिल हैं. कार्यपरिषद की बैठक में नए सत्र के लिए पीएचडी पाठयक्रम में नए शिक्षकों को शोध कराने के लिए अधिकृत कर दिया है.
पढ़ेंः BBAU: विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर और निदेशक भिड़े, वीडियो वायरल