उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: सेतु निगम की खुदाई से फटी वाटर पाइप लाइन, दुकानों में घुसा पानी - लखनऊ में फटी पानी की पाइपलाइन

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सेतु निगम की खुदाई से ऐशबाग इलाके की पानी की पाइप लाइन फट गई. जिससे भूमिगत दुकानों में काफी पानी भरा गया. इस वजह से दुकानदारों के सामानों का काफी नुकसान हुआ है.

सेतु निगम की खुदाई से फटी पाइपलाइन.

By

Published : Oct 24, 2019, 10:59 PM IST

लखनऊ:राजधानी में सेतु निगम द्वारा ब्रिज बनाने का काम किया जा रहा है. ब्रिज निर्माण के दौरान ऐशबाग इलाके में पानी की लाइन फट जाने से इलाके में जलभराव हो गया. दुकानों में तीन से 4 फुट तक पानी भर गया है. वहीं दुकानों में पानी भर जाने से दुकानदारों के सामान का नुकसान हुआ है.

जानकारी देते दुकानदार
सेतु निगम की लापरवाही से फटी पाइप लाइन

राजधानी के ऐशबाग से नाका हिंडोला होते हुए हुसैनगंज से आगे तक ब्रिज निर्माण किया जा रहा है. इस दौरान ऐशबाग इलाके की पानी लाइन सेतु निर्माण के कार्य के चलते फट गई. पानी की पाइप लाइन फट जाने से इलाके में जलभराव हो चुका है. भूमिगत दुकानों में काफी पानी भरा हुआ है. दुकान का सामान डूब चुका है, जिससे दुकानदारों को लाखों रुपये की हानि हुई है.

ये भी पढ़ें:-कमलेश तिवारी के हत्यारोपियों से विभिन्न पहलुओं पर होगी पूछताछ: SSP कलानिधि नैथानी

निर्माण कार्य करने वाले लोगों से इस बात की आशंका जताई गई थी कि पानी की लाइन फट सकती है. इसके बावजूद भी लापरवाही से काम किया जा रहा था, जिसके चलते इलाके की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई और इलाके में भारी जल भरा हो चुका है.
-दुकानदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details