उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रघुनंदन के स्‍वागत को सरयू तट पर बिखरेगी संस्कृति की सतरंगी छटा

अयोध्या में शुक्रवार को भव्य दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ श्रीराम जन्मभूमि प्रांगण में दीप जलाएंगे. सरयू तट पर लाखों की संख्‍या में झिलमिलाते दीपों के बीच संस्‍कृतियों और लोक कलाओं की सतरंगी छटा सोलह श्रृंगार कर सजी अयोध्‍या को अद्भुत और अलौकिक बनाएगी.

रघुनंदन के स्‍वागत को सरयू तट पर बिखरेगी संस्कृति की सतरंगी छटा
रघुनंदन के स्‍वागत को सरयू तट पर बिखरेगी संस्कृति की सतरंगी छटा

By

Published : Nov 12, 2020, 7:13 PM IST

लखनऊ: रघुनंदन के स्‍वागत को अयोध्‍या में संस्‍कृतियों की सतरंगी छटा बिखरेगी. एक-दो नहीं, गुजरात से लेकर बुंदेलखण्‍ड तक सात अनूठी संस्‍कृतियों के दर्शन सरयू तट पर एक साथ होंगे. योगी सरकार ने दीपोत्‍सव को खास बनाने के लिए गुजरात, महाराष्‍ट्र, आंध्र प्रदेश, राजस्‍थान, उत्‍तराखण्‍ड, ब्रज और बुंदेलखण्‍ड के लोक कलाकारों के साथ ही स्‍थानीय कलाकारों को भी अयोध्‍या बुलाया है.

सांस्कृतिक वैभव का संदेश देगी अयोध्या
सरयू तट पर लाखों की संख्‍या में झिलमिलाते दीपों के बीच संस्‍कृतियों और लोक कलाओं की सतरंगी छटा सोलह श्रृंगार कर सजी अयोध्‍या को अद्भुत और अलौकिक बनाएगी. दुनिया भर में आकर्षण और कौतूहल का केंद्र बनी अयोध्‍या में दीपोत्‍सव के जरिये योगी सरकार समूचे विश्‍व को भारत के सांस्‍कृतिक वैभव का संदेश भी देने जा रही है.

बुंदेलखंड के जवानों की होगी खास प्रस्तुति
दीपोत्‍सव के जरिये खासतौर से बुंदेलखण्‍ड के लोक कलाकारों को विश्‍वस्‍तरीय मंच मिलेगा. राज्‍य सरकार के संस्‍कृति विभाग ने बुंदेलखण्‍ड की दीवारी टोली को विशेष तौर पर दीपोत्‍सव में शामिल किया है. दोहा, छंद, चौपाई की तान, ढोल की थाप, थाली की छन और छन की धुन पर मस्‍त बुंदेली जवानों की नृत्‍य करती टोली दीपोत्‍सव को अपने अनूठे अंदाज में खास बनाएगी.

दीवारी टोली के 15 सदस्य पहुंचे हैं अयोध्या
बांदा के बड़ोखर खुर्द के रमेश पाल की बुंदेली दीवारी टोली को अयोध्या के दीपोत्सव पर प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया गया है. देश और विदेश में अलग-अलग समय पर अपनी कला का जलवा बिखेर चुके दीवारी के इन कलाकारों को योगी सरकार अब तक का सबसे बड़ा मंच देने जा रही है. दीवारी टोली के 15 सदस्‍य अयोध्‍या पहुंच कर तैयारियों में जुट गए हैं.

बुंदेलखंड के विकास को गति
शुक्रवार को सरयू तट पर रामकथा पार्क में देशभर के अन्‍य कलाकारों के साथ ही बुंदेलखण्‍ड के कलाकारों की टोली भी अपने हुनर का प्रदर्शन करेगी. सरयू तट पर बुंदेलखण्‍ड के कलाकारों को सबसे बड़ा मंच देने के पीछे योगी सरकार की मंशा बुंदेलखण्‍ड के सांस्‍कृतिक और आर्थिक विकास को गति देने की है.

राम के साथ बुंदेलखंड का रिश्ता खास
भगवान राम के साथ बुंदेलखण्ड का रिश्‍ता बहुत खास है. चित्रकूट में भगवान राम की तपस्‍या से लेकर उनके पुत्रों लव-कुश की कथाएं भी बुंदेलखण्‍ड की संस्‍कृति में समाहित हैं. झांसी के पास मध्‍य प्रदेश के ओरछा में शासक के तौर राम राजा मंदिर से अयोध्‍या का रिश्‍ता अभिन्‍न है.

भगवान राम के पुष्‍पक विमान के अयोध्‍या की धरती पर उतरने के साथ ही देश के अलग-अलग प्रदेशों से आए विभिन्‍न संस्‍कृतियों के कलाकार अपने अनूठे अंदाज में स्‍वागत की शुरुआत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details