उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में प्रदूषण का असर, अब सड़कों पर नहीं दौड़ेंगे डीजल वाहन - एसएसपी कलानिधि नैथानी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी प्रदूषण का असर देखा जा सकता है. इसी को देखते हुए एसएसपी लखनऊ ने सभी डीजल वाहनों पर सख्ती दिखाते हुए उनपर रोक लगाने का निर्देश जारी किया है.

अब सड़कों पर नहीं दौड़ेंगे डीजल वाहन.

By

Published : Nov 2, 2019, 10:42 PM IST

लखनऊ: राजधानी में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है, जिसके मद्देनजर एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी ने डीजल से चलने वाले ऑटो और टेंपो के खिलाफ दिशा-निर्देश जारी किए हैं. एसएसपी ने जनपद लखनऊ में चल रहे गैर जनपदीय और डीजल से चल रहे ऑटो और टेंपो को सीज कर वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

जानकारी देते एसएसपी.

यातायात माह की शुरुआत

लखनऊ में यातायात माह की शुरुआत हो चुकी है. इस क्रम में वायु प्रदूषण को देखते हुए जनपद लखनऊ में डीजल से चालित ऑटो और टेंपो जो कि अनाधिकृत रूप से चल रहें हैं. इन सभी पर विशेष रूप से अभियान के तहत कार्रवाई करने के निर्देश एएसपी ट्रैफिक को दे दिए गए हैं. वहीं एसएसपी कलानिधि नैथानी भी एएसपी ट्रैफिक सभी थानों और आरटीओ के साथ मिलकर अभियान चलाएंगे. राजधानी की सड़कों पर डीजल से चलित ऑटो और टैक्सी दौड़ते हुए मिलेंगे तो उनपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:-बदायूं: बिल जमा करने के लिए बिजली विभाग खोलेगा एक सप्ताह में जनसुविधा केंद्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details