उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर अस्पताल में किडनी के मरीजों के लिए नई आफत, गंभीर मरीज भी घर लौटे - लखनऊ की खबरें

लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल के डायलिसिस यूनिट में कोरोना संक्रमित मरीज मिला है. इसके बाद एहतियातन डायलिसिस यूनिट को बंद कर दिया गया है. इससे यहां आने वाले किडनी के डायलिसिस करवाने वाले मरीजों को वापस भेजा जा रहा है. इस वजह से गंभीर रूप से बीमार मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

lucknow news
इस वजह से गंभीर रूप से बीमार मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

By

Published : Oct 26, 2020, 6:53 PM IST

लखनऊ:राजधानी के बलरामपुर अस्पताल में किडनी के मरीजों के लिए एक नई आफत सामने आई है. दरअसल यहां पर डायलिसिस यूनिट में कोरोना संक्रमित सामने आया है. इसके बाद पूरी यूनिट को बंद कर दिया गया है. साथ ही यहां डायलिसिस करवाने आने वाले मरीजों को भी वापस भेज दिया गया है. इसकी वजह से कई ऐसे गंभीर मरीज भी वापस लौट गए, जिनको डायलिसिस की सख्त जरूरत थी.

कोरोना संक्रमित मरीज आने के बाद यूनिट बंद

दरअसल, बलरामपुर अस्पताल की डायलिसिस यूनिट में मरीजों की बिना कोरोना जांच करवाए ऐसे ही डायलिसिस कराकर वापस भेज दिए गए. बाद में मरीज में कोरोना की पुष्टि हो गई. इसके बाद पूरी यूनिट में हड़कंप मच गया. हालातों को देखते हुए यूनिट को तत्काल बंद कर स्टॉफ की जांच के लिए सैंपल भेज दिया गया है.

लंबे इंतजार के बाद भी नहीं मिला इलाज, मरीज हुए परेशान

डायलिसिस यूनिट अचानक से बंद हो जाने के बाद बलरामपुर अस्पताल में डायलिसिस के लिए आने वाले गंभीर मरीजों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसी दौरान अमीनाबाद से आने वाले फारूक रजा (55) को किडनी में समस्या है. इसके चलते उनकी डायलिसिस बलरामपुर अस्पताल में हो रही है. उन्होंने बताया कि आज उनकी डायलिसिस की तारीख थी. इस वजह से अस्पताल सुबह ही आ गए थे, लेकिन डायलिसिस यूनिट में तैनात कर्मचारियों ने उन्हें यूनिट के बंद होने की जानकारी नहीं दी. इसकी वजह से वे सुबह से स्ट्रेचर पर बैठे अपनी बारी का इंतजार करते रहे. बलरामपुर अस्पताल प्रशासन में अव्यवस्थाओं की वजह से डायलिसिस कराने आये मरीज को लंबा इंतजार करना पड़ा. इसके बाद भी उनको उचित उपचार नहीं मिल पाया.

डायलिसिस कराने आये मरीज की नहीं हुई थी कोरोना जांच

बलरामपुर अस्पताल के डायलिसिस यूनिट में एक दिन पूर्व पांच लोगों की डायलिसिस की गई थी. इनमें से एक मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया. वहीं मिली जानकारी के अनुसार, इन सभी पांचों मरीजों में सिर्फ तीन मरीजों की ही कोरोना वायरस की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. बाकी दो अन्य की कोरोनावायरस की रिपोर्ट आनी बाकी थी. इसके बावजूद बलरामपुर अस्पताल प्रशासन द्वारा बिना रिपोर्ट के आए हुए ही डायलिसिस कर दी गई. वहीं शाम को आई रिपोर्ट में वह मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया. कोरोना संक्रमित मरीज की डायलिसिस के बाद 3 मरीजों की डायलिसिस कराई गई थी. इनमें से किसी भी मरीज की जांच के लिए अभी सैंपल नहीं भेजा गया है. डायलिसिस यूनिट बंद होने से 12 गंभीर मरीजों की डायलिसिस प्रभावित हुई है.

हमारे पास कोई अन्य यूनिट नहीं है, इसलिए यहां आने वाले मरीजों को सावधानी बरतते हुए वापस लौटा दिया गया है.

-डॉ राजीव लोचन, बलरामपुर अस्पताल के निदेशक

ABOUT THE AUTHOR

...view details