लखनऊ:योगी सरकार अब गांव और शहर ही नहीं सड़कों पर भी आपकी सुरक्षा करने जा रही है. यूपी की सड़कों और एक्सप्रेस-वे से गुजरने वाले यात्रियों को अब सुरक्षा और सहयोग का नया एहसास होगा. यूपी से गुजरने वाले यात्रियों को पुलिस के जवान चाक चौबंद सुरक्षा देंगे. आपात स्थिति में मदद के लिए तत्काल मौजूद रहेंगे. योगी सरकार हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षा और सहयोग के लिए यूपी-112 के जवानों की तैनाती करने जा रही है.
पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में कदम
हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर पुलिस के जवानों को तैनात कर यात्रियों की सुरक्षा और सहयोग सुनिश्चित करने वाला यूपी देश का पहला राज्य होगा. योगी सरकार के इस फैसले को राज्य को पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है.
सारथी नजर आएंगे जवान
यूपी की सड़कों से गुजरने वाले यात्रियों की सुरक्षा तय करने के साथ ही सड़कों पर तैनात पुलिस के जवान सारथी की भूमिका निभाते भी नजर आएंगे. यात्रियों का हाल-चाल लेंगे. साथ ही रास्तों की जानकारी देंगे. यही नहीं जरूरतमंदों को जलपान, अस्पताल और अन्य जरूरी सुविधाओं के बारे में भी पुलिस के जवान बताएंगे.
घायलों को अस्पताल पहुंचाने से लेकर तेज रफ्तार पर भी होगी नजर
योगी सरकार का यह फैसला दुर्घटना में घायल होने वालों के लिए जीवनदायिनी साबित हो सकता है. एक्सप्रेस-वे और हाईवे पर तैनात यूपी-112 के जवान पलक झपकते ही न सिर्फ घायलों की मदद को पहुंच जाएंगे बल्कि उन्हें सबसे पहले नजदीक के अस्पताल पहुंचा कर इलाज भी शुरू कराएंगे. पुलिस के जवानों की तैनाती से एक्सप्रेस-वे और हाईवे पर होने वाली दुर्घटनाओं पर भी काफी हद तक रोक लगाई जा सकेगी. निर्धारित गति से ज्यादा तेज और यातायात नियमों को पालन नहीं करने वालों को चिन्हित कर तत्काल कार्रवाई की जा सकेगी.
एक्सप्रेस-वे पर 24 घंटे गश्त करेंगे पीआरवी के जवान
एक्सप्रेस-वे पर जहां-तहां गाड़ियों के रुकने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर भी रोक लग सकेगी. कोहरे के दौरान खास तौर से एक्सप्रेस-वे और हाईवे पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने में भी यूपी-112 की तैनाती काफी कारगर साबित हो सकती है. इस योजना को आकार दे रहे यूपी-112 के एडीजी असीम अरुण बताते हैं कि 112 के जवान 24 घंटे एक्सप्रेस-वे पर गश्त करेंगे. पीआरवी के जवान असुरक्षित तरीके से खड़े वाहनों को हटाने के साथ हाईवे की सुरक्षा के लिए लगाए गए तार-बाड़ की देख-रेख और अवैध तरीके से चल रहे होटल, दुकानों का संचालन भी बंद करायेंगे.