लखनऊ: पीजीआई थाना क्षेत्र में गुरूवार रात लगभग 9:30 बजे डायल 112 मुख्यालय में तैनात सिपाही ने जमकर उत्पात मचाया. उतरेठिया अंडर पास के पास सिपाही अनूप पांडे नशे में धुत दुकानदारों को बेल्ट से जमकर पीटा. नशे में धुत सिपाही ने अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए दुकानदारों को धमकाया. दुकानदारों ने सिपाही अनूप पांडे को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी.
लखनऊ: डायल 112 के सिपाही ने नशे में मचाया जमकर उत्पात - police man drunk and beaten shopkeeper
रजधानी लखनऊ में डायल 112 तैनात सिपाही अनूप पांडे ने नशे में धुत दुकानदारों को जमकर बेल्ट से पीटा. दुकानदारों ने सिपाही को पकड़ कर पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद सिपाही को थाने ले जाया गाया.
![लखनऊ: डायल 112 के सिपाही ने नशे में मचाया जमकर उत्पात डायल 112 के सिपाही](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6824115-566-6824115-1587098305499.jpg)
नशे में सिपाही ने दुकानदारों को पीटा
पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट
मौके पर पहुंची पुलिस ने अनूप पांडे को जब थाने ले जाने लगी तो नशे में धुत सिपाही ने थाने के पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट शुरू कर दी. कोरोना वायरस के चलते सरकार ने पूरा लॉकडाउन कर रखा है, जिसकी वजह से शराब की सारी दुकान भी बंद है. वहीं जांच की जाएगी की सिपाही को शराब कहां से मिली.