लखनऊ: ध्रुव स्पोर्टस प्रमोशन और लाइफ केयर ने 16वीं बीबीडी लीग के डी डिवीजन में खेले गए नॉकआउट मैचों में जीत के साथ प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. डॉ. अखिलेश दास गुप्ता स्टेडियम में खेले गए मैच में ध्रुव स्पोर्टस प्रमोशन क्लब ने लखनऊ हंटर्ज को 38 रन से मात दी.
ध्रुव स्पोर्टस प्रमोशन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वरूण प्रताप सिंह (81 रन, 84 गेंद, 7 चौके, 4 छक्के) की शानदार पारी की बदौलत निर्धारित 40 ओवर में 7 विकेट पर 197 रन बनाए. लखनऊ हंटर्ज की ओर से मो. आरिफ ने 8 ओवर में दो मेडन के साथ 26 रन देकर तीन विकेट चटकाए. रितेश कुमार को 2, जबकि शोभित यादव और अनुराग बगारिया को एक-एक विकेट मिला.
इसके जवाब में लखनऊ हंटर्ज लक्ष्य का पीछा करते हुए 37.4 ओवर में 159 रन ही बना सकी. टीम से मो. आरिफ ने सर्वाधिक (नाबाद 41) रन बनाए. सैफ खान ने 28 रन जोड़े. वहीं ध्रुव स्पोर्टस प्रमोशन से वरूण प्रताप सिंह और हर्षित तिवारी ने तीन-तीन, जबकि अमन यादव ने दो विकेट चटकाए. ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन के वरूण प्रताप सिंह मैन ऑफ द मैच चुने गए.