उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: संन्यास की अटकलों के बीच नेट पर पसीना बहाते नजर आए धोनी

संन्यास की अटकलों के बीच पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गुरुवार को झारखंड रणजी टीम के साथ अभ्यास शुरू कर दिया है. 38 साल के धोनी को बीसीसीआई की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया है.

etv bharat
नेट्स में पसीना बहाते धोनी.

By

Published : Jan 17, 2020, 12:52 PM IST

लखनऊ:भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को BCCI ने अपने सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल नहीं किया है. इसके बाद धोनी के क्रिकेट से संन्यास लेने की बहस छिड़ गई है. वहीं, दूसरी तरफ धोनी इन खबरों के बीच नेट्स पर पसीना बहाते दिखे.

नेट्स में पसीना बहाते धोनी.

खास बातें

  • संन्यास की अटकलों के बीच पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने खेला मैच
  • गुरुवार को झारखंड रणजी टीम के साथ अभ्यास शुरू कर दिया है.
  • 38 साल के धोनी को बीसीसीआई की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया है.
  • धोनी को BCCI ने अपने सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल नहीं किया है.
  • इस बात को लेकर धोनी के क्रिकेट से संन्यास लेने की बहस छिड़ गई है.

धोनी ने अपना आखिरी मैच 2019 में हुए वर्ल्ड कप में खेला था. इस मैच में टीम इंडिया सेमीफाइनल में हार गई थी. इसके बाद से ही धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं. वहीं, वह पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. अब BCCI के फैसले के बाद ऐसा माना जा रहा है कि धोनी का राष्ट्रीय टीम में खेलना मुश्किल हो सकता है.

हालांकि, धोनी BCCI के किसी भी कैटिगिरी में शामिल किए बिना भी मैच खेल सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो धोनी को सिर्फ मैच फीस ही मिलेगी. फिलहाल ODI के लिए 10 लाख रुपये और T20 के लिए 5 लाख की फीस मिलती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details