उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर तोड़े जाने के विरोध में लखनऊ के इको गार्डन में धरना - Lucknow Political News

बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर तोड़े जाने और भक्तों की हत्या के विरोध में इस्कॉन टेम्पल लखनऊ के अध्यक्ष श्री अपरिमेय श्यामदास के आह्वान पर शनिवार को इको गार्डन परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया. जिसमें भारी संख्या में भक्त शरीक हुए और उनका विरोध जाहिर किए.

बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर तोड़े जाने के विरोध में लखनऊ के इको गार्डन में धरना
बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर तोड़े जाने के विरोध में लखनऊ के इको गार्डन में धरना

By

Published : Oct 24, 2021, 7:36 AM IST

लखनऊ:बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर तोड़े जाने और भक्तों की हत्या के विरोध में इस्कॉन टेम्पल लखनऊ के अध्यक्ष श्री अपरिमेय श्यामदास के आह्वान पर शनिवार को इको गार्डन में धरना प्रदर्शन किया गया. उक्त विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए भक्तों ने शांतिपूर्ण तरीके से हरि नाम संकीर्तन करते हुए अपना विरोध व्यक्त किया.

वहीं, मौके पर मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए इस्कॉन मंदिर लखनऊ के अध्यक्ष श्री अपरिमेय श्यामदास ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दू धार्मिक स्थलों के तोड़े जाने और हिंदुओं की हत्या का हम निंदा करते हैं. साथ ही वहां मारे गए हिन्दू भक्तों की आत्मा की शांति को हमने विशेष प्रार्थना के उपरांत कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी

इसे भी पढ़ें - लखीमपुर हिंसा: मुख्य आरोपी आशीष को हुआ डेंगू, SIT ने नहीं की पूछताछ

बता दें कि इस विरोध धरने में लखनऊ मंडल के बहुत से इस्कॉन भक्त शरीक हुए और अपना विरोध दर्ज किया. वहीं, मानवीय मूल्यों के लिए नेतृत्व करने वाले कई बड़े संगठनों व संस्थाओं राष्ट्रीय सेवक संघ, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, ब्रह्माकुमारी आर्ट ऑफ लिविंग, गायत्री परिवार, आर्य समाज मंदिर के कई गणमान्य अतिथियों व कार्यकर्ताओं के साथ ही सक्रिय सदस्यों ने प्रदर्शन में एकजुट होकर अपना विरोध प्रकट किया.

इस दौरान लखनऊ इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष श्री अपरिमेय श्यामदास ने इस जघन्य हत्याकांड की घोर निंदा करते हुए कहा कि बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिरों को तोड़े जाने और मंदिर के संस्थापकाचार्य श्रील प्रभुपाद की प्रतिमा को खंडित किए जाने व भक्तों की हत्या किए जाने के इस हृदय विदारक घटना के दोषियों को उचित दंड और पीड़ित परिवारों के साथ न्याय होनी चाहिए. वहीं, आखिर में न्याय की मांग करते हुए लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया को ज्ञापन सौंपा गया.

इसे भी पढ़ें - UP Assembly Election 2022: ऐसे UP में कारगर होगा ओवैसी का 55 साल पुराना ये सियासी फॉर्मूला!

लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया को ज्ञापन सौंपा गया

इधर, इस्कॉन टेम्पल के राष्ट्रीय संचार निदेशक व्रजेंद्रानंदन दास ने बांग्लादेश की शेख हसीना सरकार से अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि बांग्लादेशी प्रधानमंत्री को उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए हिंदुओं की रक्षा व सुरक्षा को कदम उठाना चाहिए.

साथ ही उन्हें आश्वस्त करना चाहिए कि आगे वहां ऐसी घटनाएं नहीं होंगी और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details