लखनऊ:बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर तोड़े जाने और भक्तों की हत्या के विरोध में इस्कॉन टेम्पल लखनऊ के अध्यक्ष श्री अपरिमेय श्यामदास के आह्वान पर शनिवार को इको गार्डन में धरना प्रदर्शन किया गया. उक्त विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए भक्तों ने शांतिपूर्ण तरीके से हरि नाम संकीर्तन करते हुए अपना विरोध व्यक्त किया.
वहीं, मौके पर मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए इस्कॉन मंदिर लखनऊ के अध्यक्ष श्री अपरिमेय श्यामदास ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दू धार्मिक स्थलों के तोड़े जाने और हिंदुओं की हत्या का हम निंदा करते हैं. साथ ही वहां मारे गए हिन्दू भक्तों की आत्मा की शांति को हमने विशेष प्रार्थना के उपरांत कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इसे भी पढ़ें - लखीमपुर हिंसा: मुख्य आरोपी आशीष को हुआ डेंगू, SIT ने नहीं की पूछताछ
बता दें कि इस विरोध धरने में लखनऊ मंडल के बहुत से इस्कॉन भक्त शरीक हुए और अपना विरोध दर्ज किया. वहीं, मानवीय मूल्यों के लिए नेतृत्व करने वाले कई बड़े संगठनों व संस्थाओं राष्ट्रीय सेवक संघ, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, ब्रह्माकुमारी आर्ट ऑफ लिविंग, गायत्री परिवार, आर्य समाज मंदिर के कई गणमान्य अतिथियों व कार्यकर्ताओं के साथ ही सक्रिय सदस्यों ने प्रदर्शन में एकजुट होकर अपना विरोध प्रकट किया.