लखनऊ: केंद्रीय मंत्री और यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित भाजपा के सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जब से कार्यकाल संभाला है तब से देश बदल रहा है और देश में अनगिनत विकास के कार्य हुए हैं. उन्होंने कहा कि आज ओबीसी को केंद्र सरकार में प्रतिनिधित्व मिला है. मोदी सरकार में ओबीसी के लिए लगातार योजनाएं बनी हैं. भाजपा सरकार में ही ओबीसी को पेट्रोल पंप आवंटन में 27% आरक्षण लगा है. यह समाज के लिए बड़ी बात है. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों की सीटों में भी ओबीसी को आरक्षण मिला है. उन्होंने कहा कि एससी कमीशन था लेकिन, ओबीसी कमीशन बनाया गया.
आज कश्मीर में गृहमंत्री बिना बुलेट प्रूफ केबिन के बोलते हैं
धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के यूपी में लौट के आने की कोई संभावना नहीं है और कांग्रेस यूपी में पेंशन व्यवस्था में है. उन्होंने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा पहले तो यूपी में 2 लड़कों की जोड़ी बनी थी लेकिन, आज वह जोड़ी फ्री घूम रही है. 70 साल के इंतजार के बाद सरदार पटेल की मूर्ति लग पाई और आज कश्मीर में गृहमंत्री बिना बुलेट प्रूफ केबिन के बोलते हैं, कश्मीर में यह बदलाव देश में पीएम मोदी के आने से हुआ है. वैक्सीनेशन की सफलता पर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना से पस्त है और भारत ने 75% से ज्यादा टीकाकरण कर लिया है. उन्होंने कहा कि सामंतवादी लोग आज अपनी चिंता कर रहे हैं और आज सत्ता लोलुप का गठबंधन हो रहा है. जो लोग बिजली मुफ्त करने की बात कह रहे हैं उनके समय में बिजली आती ही नहीं थी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि गलत बोलने वाले और बेईमानी करने वालों को हमें रोकना है. यूपी जब तक आगे नहीं जाएगा, देश आगे नहीं जाएगा.
इसे भी पढ़ें-डीजल-पेट्रोल की कीमतों में मिल सकती है बड़ी राहत, सीएम ने बुलाई बैठक