उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धर्मेंद्र प्रधान पहुंचे लखनऊ, बीजेपी यूपी कोर कमेटी की मीटिंग में करेंगे समीक्षा - यूपी की खबरें

बीजेपी यूपी चुनाव के मुख्य प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान सोमवार की शाम पहुंचे लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश कोर कमेटी की मीटिंग में लेंगें हिस्सा. चुनाव के मद्देनजर पार्टी की तैयारियों पर होगा विचार-विमर्श.

धर्मेंद्र प्रधान पहुंचे लखनऊ
धर्मेंद्र प्रधान पहुंचे लखनऊ

By

Published : Nov 29, 2021, 9:18 PM IST

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश कोर कमेटी की मीटिंग को लेकर उत्तर प्रदेश चुनाव के मुख्य प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान सोमवार की शाम लखनऊ पहुंच गए. हवाई अड्डे पर उनका जोरदार स्वागत भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने किया. दरअसल, भारतीय जनता पार्टी कोर कमेटी की मीटिंग प्रत्येक सप्ताह आयोजित की जाएगी. इसी को देखते हुए केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश चुनाव के मुख्य प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान सोमवार की शाम लखनऊ पहुंच गए.

मीटिंग को लेकर धर्मेंद्र प्रधान के अतिरिक्त पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महामंत्री संगठन सुनील बंसल और दोनों डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा व केशव प्रसाद मौर्य के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएल संतोष और राधा मोहन सिंह इस बैठक में आपसी विमर्श करेंगे. मीटिंग में आचार संहिता लगने से ठीक एक महीने पहले पार्टी की तैयारियों को लेकर तमाम प्रकार की कमियों को दुरुस्त करेंगे.

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की मीटिंग प्रत्येक सप्ताह आयोजित की जाएगी. पिछले सप्ताह भी बैठक हुई थी, और इस सप्ताह भी की जा रही है. यह सप्ताह अति महत्वपूर्ण है, क्योंकि अब आचार संहिता लगने में लगभग एक माह का ही समय बचा हुआ है. भारतीय जनता पार्टी की विजय संकल्प यात्राएं 8 दिसंबर से शुरू होंगी. जिनकी तैयारियों को लेकर भी इस बैठक में बातचीत की जाएगी.

बैठक में तय होगा कि इन विजय संकल्प यात्राओं का रूट किस तरह से होना चाहिए. किस क्षेत्र में कौन सा नेता संकल्प यात्राओं में भाग लेगा. कहां-कहां कौन-कौन से नेता सभाओं को संबोधित करेंगे और किस तरह के रूट से यह यात्राएं चलेंगी. इसके अलावा बूथ प्रभारियों के सम्मेलनों को किस स्तर तक ले जाना है और सामाजिक संपर्क सम्मेलनों के आयोजन कब तक होते रहेंगे इन पर भी इस बैठक में बात होगी.

इसे भी पढ़ें-UPTET पेपर लीक मामले पर वरुण गांधी का ट्वीट, कहा- छोटी मछलियों पर कार्रवाई से नहीं चलेगा काम

दूसरे दलों से आने वाले नेताओं का उपयोग कहां और किस तरह से चुनाव अभियान में किया जाना है, इस पर भी चर्चा कोर कमेटी की मीटिंग में की जाएगी. मीटिंग में भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र में बदलते सियासी माहौल में क्या नई चीजें जोड़ी जा सकती हैं और विपक्ष के अभियानों की किस तरह से हवा निकाली जा सकती है इस पर भी बातचीत होने की संभावना है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details