नई दिल्ली/लखनऊ:प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए डॉ. आचार्य संतोष खंडूरी ने बताया कि हरिद्वार में 27 फरवरी से महाकुंभ मेला शुरू हो रहा है, जो लगभग 2 महीने चलकर 27 अप्रैल को समाप्त होगा. 11 मार्च, 12 अप्रैल, 14 अप्रैल और 27 अप्रैल को शाही स्नान होगा. मेले को लेकर उत्तराखंड सरकार की तरफ से जोर-शोर से तैयारी चल रही है. हर की पौड़ी सहित सभी घाटों की मरम्मत कर दी गई है.
श्रद्धालुओं को रहने-खाने के बेहतर इंतजाम
इसके अलावा सड़कों को ठीक किया गया है. फ्लाईओवर बनकर तैयार है, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. श्रद्धालुओं को रहने-खाने के लिए भी उत्तराखंड सरकार के लिए बेहतर इंतजाम किए गए हैं.