लखनऊ: पूरे देश में धनतेरस के अवसर पर भगवान धनवंतरि की पूजा की जा रही है. इस अवसर पर शुक्रवार को राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर विशेष सचिव आयुष राजकुमार यादव, आयुर्वेद सेवाएं निदेशक एस.एन. सिंह और राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के प्रिंसिपल प्रकाश चंद्र सक्सेना ने धन्वंतरि देवता की पूजा की.
धन्वंतरि पूजा कार्यक्रम का आयोजन
धनतेरस के दिन आयुर्वेद और शल्य शास्त्र के जनक धन्वंतरि की पूजा की जाती है. धनवंतरी देवता को आयुर्वेद का जन्मदाता माना जाता है. इन्होंने विश्वभर की वनस्पतियों का अध्ययन किया और उनके अच्छे और बुरे प्रभाव को प्रकट किया है.
शिक्षकों और छात्रों ने दिया व्याख्यान
शुक्रवार को राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में आयुर्वेदिक कॉलेज और विद्यालयों के शिक्षकों और छात्रों को व्याख्यान के लिए बुलाया गया, जिसमें मानव शरीर में होने वाले विकारों को दूर करने और बीमारियों की रोकथाम के लिए चर्चा की गई.