उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के शिक्षक और छात्र बताएंगे कैसे रहें स्वस्थ

यूपी की राजधानी लखनऊ में धनतेरस के अवसर पर शुक्रवार को राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर महाविद्यालय के प्रिंसिपल और विशेष सचिव ने धनवंतरि देवता की पूजा की.

धनवंतरि देवता पूजा कार्यक्रम.

By

Published : Oct 25, 2019, 11:18 PM IST

लखनऊ: पूरे देश में धनतेरस के अवसर पर भगवान धनवंतरि की पूजा की जा रही है. इस अवसर पर शुक्रवार को राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर विशेष सचिव आयुष राजकुमार यादव, आयुर्वेद सेवाएं निदेशक एस.एन. सिंह और राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के प्रिंसिपल प्रकाश चंद्र सक्सेना ने धन्वंतरि देवता की पूजा की.

धनवंतरि देवता पूजा कार्यक्रम.

धन्वंतरि पूजा कार्यक्रम का आयोजन
धनतेरस के दिन आयुर्वेद और शल्य शास्त्र के जनक धन्वंतरि की पूजा की जाती है. धनवंतरी देवता को आयुर्वेद का जन्मदाता माना जाता है. इन्होंने विश्वभर की वनस्पतियों का अध्ययन किया और उनके अच्छे और बुरे प्रभाव को प्रकट किया है.

शिक्षकों और छात्रों ने दिया व्याख्यान
शुक्रवार को राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में आयुर्वेदिक कॉलेज और विद्यालयों के शिक्षकों और छात्रों को व्याख्यान के लिए बुलाया गया, जिसमें मानव शरीर में होने वाले विकारों को दूर करने और बीमारियों की रोकथाम के लिए चर्चा की गई.

महाविद्यालय में धन्वंतरि पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सभी कॉलेज के शिक्षक और छात्र व्याख्यान के लिए आए हुए थे.
चन्द्र प्रकाश सक्सेना, प्रिंसिपल

इसे भी पढ़ें:-कमलेश तिवारी की हत्या के बाद से मुझे मिल रहीं जान से मारने की धमकियां: वसीम रिजवी

ABOUT THE AUTHOR

...view details