उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धनतेरस पर देर रात तक बाजार रहे गुलजार, ग्राहकों में नहीं दिखा महंगाई का असर

धनतेरस का त्योहार देश भर में शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया. धनतेरस के दिन बर्तन, आभूषण खरीदने के साथ ही लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा खरीदने की परंपरा है. वहीं धनतेरस के साथ ही पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व का आरंभ भी हो गया है.

धनतेरस पर देर रात तक बाजार रहे गुलजार.

By

Published : Oct 26, 2019, 6:16 AM IST

Updated : Oct 26, 2019, 7:45 AM IST

लखनऊ: हिंदू धर्म में दीपावली का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जाता है. समूचे भारत में दीपावली का शुभारंभ धनतेरस के दिन से ही हो जाता है. धनतेरस छोटी दिवाली से एक दिन पहले ही मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन कोई भी सामान बाजार से खरीदना या लेना शुभ माना जाता है. साथ ही इसी दिन मां लक्ष्मी-गणेश और कुबेर की पूजा की जाती है. इसके साथ ही लोग आयुर्वेद के देवता भगवान धन्वंतरि की पूजा कर आरोग्यता का वरदान भी प्राप्त करते हैं.

धनतेरस पर देर रात तक बाजार रहे गुलजार.

गुरुवार को धनतेरस के दिन खरीदारी के चलते देर रात तक बाजारों में रौनक रही. पिछले साल के मुकाबले इस बार महंगाई जरूर बढ़ी है, फिर भी बाजार ग्राहकों से गुलजार रहीं. इस बार धनतेरस में खास बात ये रही कि बाजार में चांदी के दो हजार और पांच सौ के नोट काफी देखने को मिले. दुकानदारों का कहना है कि सोने-चांदी के सिक्कों के साथ ही चांदी के नोटों को विशेष रूप से लोगों की डिमांड पर बाजार में उतारा गया है.

राजधानी में धनतेरस पर बाजार रहा गुलजार
राजधानी लखनऊ के बाजारों में धनतेरस के दिन खरीदारी को लेकर बाजारों में देर रात तक रौनक रही. हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार धनतेरस पर खरीददारी करना शुभ माना गया है. इस दिन लोग खरीददारी करने से नहीं चूकते. लखनऊ में हजरतगंज से लेकर निशातगंज, अलीगंज, कपूरथला, विकास नगर, इंदिरा नगर, जानकीपुरम, डालीगंज, राजाजीपुरम और चौकी बाजार देर रात ग्राहकों से गुलजार रहे.

ग्राहकों की सुरक्षा के लिए बाजारों में मुस्तैद रही पुलिस
लोगों को किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसके लिए पुलिस प्रशासन बाजारों में पूरी तरह से मुस्तैद रहा. चौक की सर्राफा बाजार में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आने-जाने वाले रास्तों पर पॉइंट बनाए गए थे.

सोनभद्र के राबर्ट्सगंज में दुकानदारों ने तैयार की 50 किस्म की मिठाइयां
राबर्ट्सगंज में धनतेरस पर 50 प्रकार की मिठाइयां बाजार में देखने को मिली. बाजार में लोग अलग-अलग प्रकार की मिठाइयां खरीदते हुए नजर आए. दुकानदारों का कहना है कि वे मिठाइयां अपने हाथों से ही बनाते हैं, जो बिल्कुल शुद्ध होती हैं. इन मिठाइयों की कीमत 140 रुपये प्रति किलो से शुरू होकर हजार रुपये प्रति किलो तक है.

अलीगढ़ में धनतेरस पर बाजारों में दिखी रौनक
अलीगढ़ में धनतेरस पर बाजारों में रौनक रही. शुक्रवार धनतेरस के दिन रेलवे रोड, बर्तन बाजार महावीर गंज, बड़ा बाजार, सर्राफा बाजार, रामघाट रोड और सेंटरपॉइंट के मुख्य बाजारों में बड़ी तादात में भीड़ रही. यहां सजी बर्तन, आभूषण और रेडीमेड की दुकानों में खरीदारी करने वालों की भीड़ रही. इस मौके पर लोगों ने स्टील और धातु के नए बर्तनों की खरीदारी की. त्योहार के मौके पर दुकानें और शोरूम सजे हुए हैं. यहां ब्रांडेड कंपनियों के डायनिंग सेट, टी सेट, क्रॉकरी की बंपर बिक्री हुई. बर्तन विक्रेता दीप कुमार ने बताया कि धनतेरस का त्योहार पुराने जमाने से ही मनाया जा रहा है. दुकानदारों को उम्मीद है कि इस बार त्योहारों में ज्यादा बिक्री रहेगी.

मिर्जापुर के बाजार में दिखे चांदी के नोट
मिर्जापुर में धनतेरस पर लोगों ने सोने-चांदी के सिक्के खरीदे. पहली बार चांदी के दो हजार और पांच सौ के नोट बाजार में उतारे गए. दुकानदारों का कहना है कि सोने-चांदी के सिक्कों के साथ ही इस बार चांदी के नोटों को विशेष रूप से लोगों की डिमांड पर बाजारों में उतारा गया है.

धनतेरस पर सहारनपुर में महंगाई का नहीं दिखा असर
सहारनपुर में धनतेरस पर लोग देर रात खरीदारी करते नजर आए. ज्यादातर लोगों का मानना है कि धनतेरसपरबर्तन या धातुओं से बने आभूषण इत्यादि खरीदना शुभ होता है. दुकानदारों का मानना है कि पिछली बार के मुकाबले महंगाई जरूर बढ़ी है, लेकिन धनतेरस पर महंगाई का कोई असर नहीं दिखा.

Last Updated : Oct 26, 2019, 7:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details