लखनऊ:यूपी विधानसभा चुनाव के लिए जनता दल यूनाइटेड ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की है. इस सूची में कुल 17 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने कहा कि जिन सीटों पर प्रत्याशियों को उतारा जा रहा है वह बेहतर प्रदर्शन करेंगे. पार्टी ने जौनपुर की मल्हनी विधानसभा सीट से धनंजय सिंह को टिकट दिया है.
जनता दल यूनाइटेड ने दूसरी सूची में जौनपुर की मल्हनी विधानसभा सीट से धनंजय सिंह को टिकट दिया है. हालांकि पार्टी ने अधिकृत तौर पर उन्हें प्रत्याशी बुधवार को बनाया है, लेकिन धनंजय सिंह पहले से ही खुद को जनता दल यूनाइटेड का प्रत्याशी मान का प्रचार कर रहे थे. बता दें कि, बाहुबली धनंजय सिंह भाजपा के साथ गठबंधन में शामिल निषाद पार्टी से टिकट मांग रहे थे. यहां पर उनकी बात नहीं बनी. जनता दल यूनाइटेड ने बाहुबली को चुनाव लड़ने का मौका दे दिया है.
जनता दल यूनाइटेड ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की इसे भी पढ़ेंः विधानसभा चुनाव 2022 : जेडीयू ने शुरू की चुनाव की तैयारी, लखनऊ में होगी राष्ट्रीय परिषद की अगली बैठकपार्टी ने इनको दी टिकट पार्टी ने फर्रुखाबाद से वरुण अशोक सक्सेना को उम्मीदवार बनाया है. सीतापुर की बिसवां विधानसभा सीट से रामकिशोर वर्मा को टिकट मिला है. प्रतापगढ़ की रामपुर खास सीट से लालजी पटेल, रायबरेली की सलोन से अमित कुमार, अंबेडकर नगर की जलालपुर से रमेश कुमार मिश्रा, कुशीनगर की तमकुहीराज से श्रीकांत सिंह पटेल, देवरिया की पथरदेवा से संदीप कुमार मल्ल को प्रत्याशी बनाया है.
जनता दल यूनाइटेड ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की सिद्धार्थ नगर की डुमरियागंज सीट से पवन कुमार पटेल को टिकट मिला है. बलिया की फेफना सीट से अवलेश सिंह, कुशीनगर से श्री नारायण कुशवाहा, वाराणसी से आनंद कुमार गुप्ता, भदोही से डीएम सिंह, चंदौली के मुगलसराय से संजय कुमार सिन्हा, जौनपुर की मल्हनी सीट से धनंजय सिंह, मुंगरा बादशाहपुर से राकेश पटेल, जहूराबाद से अखिलेश द्विवेदी को पार्टी ने टिकट दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप