लखनऊः अजीत सिंह हत्याकांड मामले में धनंजय सिंह के सरेंडर पर सुनवाई नहीं हो सकी. अजीत सिंह की पत्नी ने इस मामले में निष्पक्ष विवेचना की मांग की है. इस मामले में विवेचक की रिपोर्ट नहीं मिलने की वजह से कोर्ट ने सुनवाई के लिए 5 मार्च की तारीख निर्धारित की है.
वहीं अजीत सिंह की पत्नी रानू सिंह की ओर से निष्पक्ष विवेचना कराये जाने की मांग वाली अर्जी पर भी आगामी 5 मार्च को ही सुनवाई होगी. ये आदेश मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि कुमार गुप्ता ने दिया है.
कोर्ट के सामने मृतक अजीत सिंह की पत्नी रानू सिंह ने प्रार्थना पत्र देकर पति की हत्या की निष्पक्ष विवेचना कराये जाने की मांग की. जिस पर एसटीएफ के निरीक्षक अंजनी कुमार तिवारी अपनी रिपोर्ट दे चुके हैं. इस अर्जी पर सुनवाई आत्म समर्पण की अर्जी के साथ ही होनी है. वहीं विवेचक ने कोर्ट को ये भी बताया है कि उसे अबतक एफएसएल की रिपोर्ट मिली नहीं है.