उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूरे प्रदेश में 879 गिरफ्तार, 5000 लोगों पर हुई कार्रवाई: DGP - नागरिकता संशोधन बिल

उत्तर प्रदेश में नागरिकता कानून संशोधन के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शन ने काफी नुकसान पहुंचाया है. डीजीपी ओपी सिंह ने इसके खिलाफ सख्ती से निपटने की तैयारी की है. उन्होंने कहा है कि लखनऊ में नेताओं को नहीं आने दिया जाएगा.

डीजीपी ओपी सिंह (फाइल फोटो).
डीजीपी ओपी सिंह (फाइल फोटो).

By

Published : Dec 22, 2019, 12:04 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने पूरे प्रदेश में हुए हिंसक प्रदर्शन को लेकर जानकारी दी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि लखनऊ में बाहरी नेताओं को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. उन्होंने सुरक्षा को लेकर सख्ती बरतते हुए निर्देश जारी किया है.

डीजीपी ओपी सिंह ने कहा है कि हमें पता चला है कि त्रिणमूल कांग्रेस के कुछ राजनीतिक नेता लखनऊ आना चाहते हैं. हम उन्हें इसके लिए अनुमति नहीं देंगे, क्योंकि क्षेत्र में धारा 144 लागू है और यह माहौल को और अधिक तनावपूर्ण बना सकता है.

उन्होंने अब तक के माहौल के बारे में बताते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में 879 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है और लगभग 5000 लोगों के खिलाफ जरूरी कार्रवाई भी की गई है. अब तक 135 आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं और 288 पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं. डीजीपी ने बताया कि 15 लोगों की मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details