उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीजीपी ने की आकस्मिक चेकिंग, परेड में 25 जिलों के पुलिस अधिकारी नदारद मिले - डीजीपी ने की आकस्मिक चेकिंग

उत्तर प्रदेश के डीजीपी आरके विश्वकर्मा (Uttar Pradesh DGP RK Vishwakarma) ने मंगलवार को आकस्मिक निरीक्षण करवाया. इस दौरान परेड में 25 जिलों के पुलिस अधिकारी नदारद (Police officers of 25 districts missed parade) मिले.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 26, 2023, 6:59 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के डीजीपी आरके विश्वकर्मा ने हर मंगलवार को होने वाली परेड का असल सच्चाई जानने के लिए चेकिंग कराई, तो राज्य के 25 जिलों के एसपी और एएसपी गैरहाजिर मिले. इस पर डीजीपी ने नाराजगी जाहिर करते हुए सभी पुलिस कप्तानों, एएसपी लाइन को चेतावनी दी है कि सप्ताह में मंगलवार और शुक्रवार को होने वाली परेड में अगर गायब मिले तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसके अलावा गायब मिले अधिकारियों से संबंधित पुलिस प्रमुख से इस संबंध में स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए. प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए डीजीपी ने बताया कि, मंगलवार को उन्होंने पुलिस कार्मियों में उच्च स्तर का अनुशासन, टर्न आउट व शारीरिक दक्षता बनाने के लिए प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को पुलिस लाइन में होने वाली परेड को नियमित रूप से जारी रखने के निर्देश दिए गये हैं. साथ ही कहा गया है कि संबंधित पुलिस अधिकारी भी प्रत्येक दशा में परेड में भाग लें.

डीजीपी आर के विश्वकर्मा (Uttar Pradesh DGP RK Vishwakarma) ने जिला और कमिश्नरेट ने परेड के साथ-साथ स्कॉर्ट ड्रिल, शस्त्र प्रशिक्षण, दंगा नियन्त्रण उपकरणों का प्रशिक्षण, क्राइम सीन सरंक्षण संबंधी प्रशिक्षण एवं बलवा ड्रिल आदि का प्रशिक्षण की प्रशंसा की. डीजीपी ने कहा कि मंगलवार व शुक्रवार की परेड के संबंध में दिए गए निर्देशों मसलन पुलिस लाइन, क्वाटर गार्ड, भोजनालय, कैन्टीन, आवासीय व्यवस्था एवं आरमरी आदि का निरीक्षण, बैरिकों का रखरखाव व लाइन्स का भ्रमण का कड़ाई से अनुपालन किया जाए.

ये भी पढ़ें- बिजनौर में प्रेम-प्रसंग के चलते युवक की हत्या, पहले घर बुलाया और शराब पिलाई, फिर दरांती से काट डाला

ये भी पढ़ें- Parkash Singh Badal News : सरपंच से शुरू किया राजनीतिक सफर, पांच बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे बादल

ABOUT THE AUTHOR

...view details