उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्य में हो रही लूट की घटनाओं को लेकर DGP सख्त, अधिकारियों को बैंक, ATM और कैश वैन की सुरक्षा को लेकर निर्देश - लूट की घटनाओं को लेकर DGP सख्त

उत्तर प्रदेश के डीजीपी मुकुल गोयल ने आज पुलिस मुख्यालय में बैंक और कैश वैन की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृण बनाने को लेकर राज्य के सभी पुलिस कमिश्नर और एसपी को निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा है कि सभी बैंक शाखाओं, करेंसी चेस्ट, एटीएम और कैश वैन की सुरक्षा योजना को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए.

etv bharat
लूट की घटनाओं को लेकर DGP सख्त

By

Published : Apr 8, 2022, 10:12 PM IST

लखनऊः यूपी के डीजीपी मुकुल गोयल ने पुलिस मुख्यालय में बैंक और कैश वैन की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृण बनाने को लेकर राज्य के सभी पुलिस कमिश्नर और एसपी को निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि सभी बैंक शाखाओं, करेंसी चेस्ट, एटीएम और कैश वैन की सुरक्षा योजना को प्रभावी ढंग से लागू किया जाये.

डीजीपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बैंक की शाखाओं, करेंसी चेस्ट, एटीएम की एक लिस्ट बनाते हुए उनके अधिकारियों के साथ समय-समय पर बैठक की जाये. इसके साथ ही मानक संचालन प्रणाली तैयार कर इनकी सुरक्षा को और मजबूत किया जाये. डीजीपी ने कहा कि बैंक में सुरक्षा संबंधी अत्याधुनिक उपकरण स्थापित किया जाये. बैंक शाखाओं में लगे सीसीटीवी कैमरा, इमरजेंसी अलार्म सिस्टम, फायर कंट्रोल सिस्टम का समय-समय पर पुलिस अधिकारी बैंक कर्मियों के साथ मिलकर परीक्षण करते रहें.

डीजीपी मुकुल गोयल ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अगर कैश वैन का संचालन दूर मार्गों तक होता है, तो डायल 112 उसके साथ चलाई जाये और आवश्यकतानुसार सशस्त्र पुलिस पिकेट भी लगाई जाए.

डीजीपी ने कहा कि बैंक के पास अगर कोई संदिग्ध शख्स या किसी वाहन का बाहर बार-बार आना होता है तो उसकी चेकिंग की जाये. उन्होंने कहा कि बीते सालों में एटीएम लूट, बैंक के बाहर ग्राहकों से लूट, चोरी, टप्पेबाजी की घटनाओं की समीक्षा कर जल्द से जल्द अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए.

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के खिलाफ अपील पर 16 मई को अंतिम सुनवाई, हत्या के मुकदमे में बरी होने के फैसले को दी गई है चुनौती

डीजीपी ने निर्देश दिया है कि हर जिले में एक नोडल अधिकारी को नियुक्त किया जाए, जो बैंक की सुरक्षा संबंधी बैठकों में हिस्सा लेकर बैंकों की सुरक्षा संबंधी समस्याओं का समय पर निराकरण कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details