लखनऊ:हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी के हत्यारों की तलाश में यूपी पुलिस सक्रिय है. उत्तर प्रदेश पुलिस की कई टीमें गुजरात सहित अन्य राज्यों में सक्रिय हैं. ऐसे में डीजीपी ओपी सिंह ने इस मामले की कमान अपने हाथों में संभाल रखी है. देर रात डीजीपी ओपी सिंह एडीजी जोन एसएन साबत के कार्यालय पहुंचे और वहां पर सीसीटीवी फुटेज में नजर आने वाली संदिग्ध महिला से पूछताछ की.
कमलेश तिवारी हत्याकांड मे जहां तीन साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. वहीं दोनों हत्यारों की तलाश में कई टीमें लगाई गई हैं. एसपी क्राइम दिनेश पुरी के नेतृत्व में 2 टीमें सूरत में हत्यारों को पकड़ने का प्रयास कर रही हैं. हत्या को अंजाम देने वाले दोनों युवकों की तलाश में 60 से अधिक कैमरों के फुटेज खंगाले गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार 25 सीसीटीवी फुटेज में हत्यारे नजर आ रहे हैं. 22 घंटे के दौरान कुल 150 कॉल डिटेल निकाली गई हैं. पुलिस ने 150 से अधिक लोगों से पूछताछ की है. 12 अधिकारियों सहित 55 पुलिसकर्मी अलग-अलग टास्क पर लगाए गए हैं. फॉरेंसिक लैब के तीन विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है.