उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बिना हेलमेट फर्राटा भर रहे बाइक सवार का डीजीपी ने किया चालान

By

Published : Sep 10, 2019, 4:37 AM IST

सोमवार को डीजीपी ने पुलिस मुख्यालय जाते समय पहले एक घायल युवती को अस्पताल भेजा. उसके बाद बिना हेलमेट फर्राटा भर रहे बाइक सवार का चालान किया.

डीजीपी ने बाइक सवार का किया चालान.

लखनऊ:एक ओर सूबे की पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए सक्रिय नजर आ रही है. वहीं दूसरी ओर डीजीपी ओपी सिंह खुद लोगों का चालान काट रहे हैं. इसके चलते सोमवार को डीजीपी ओपी सिंह खूब चर्चा में रहे.

डीजीपी ने बाइक सवार का किया चालान.

इसे भी पढ़ें- ट्रैफिक पुलिस की अनोखी पहल, चालान काटने के साथ दिया हेलमेट
घायल युवती को भेजा अस्पताल

सोमवार को पुलिस मुख्यालय (सिग्नेचर बिल्डिंग) जाते समय डीजीपी ओपी सिंह को रास्ते में सड़क पर एक घायल युवती दिखी. युवती को देखकर डीजीपी ओपी सिंह ने न सिर्फ गाड़ी रोककर उसका हालचाल पूछा, बल्कि उसे दूसरी गाड़ी से सिविल अस्पताल भिजवाया. इस पर युवती के परिजनों ने डीजीपी ओपी सिंह का आभार प्रकट किया है.

इसे भी पढ़ें- हेलमेट पहन भक्तों ने की गजानन की आरती, लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति किया जागरूक
बाइक सवार का किया चालान

इसके बाद डीजीपी को बाइक सवार युवक बिना हेलमेट के जाते हुए दिखा. इस पर डीजीपी ने बिना हेलमेट के फर्राटा भरते हुए तीन युवकों को रोका और उनका चालान काट कर कार्रवाई की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details