लखनऊ:एक ओर सूबे की पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए सक्रिय नजर आ रही है. वहीं दूसरी ओर डीजीपी ओपी सिंह खुद लोगों का चालान काट रहे हैं. इसके चलते सोमवार को डीजीपी ओपी सिंह खूब चर्चा में रहे.
बिना हेलमेट फर्राटा भर रहे बाइक सवार का डीजीपी ने किया चालान
सोमवार को डीजीपी ने पुलिस मुख्यालय जाते समय पहले एक घायल युवती को अस्पताल भेजा. उसके बाद बिना हेलमेट फर्राटा भर रहे बाइक सवार का चालान किया.
इसे भी पढ़ें- ट्रैफिक पुलिस की अनोखी पहल, चालान काटने के साथ दिया हेलमेट
घायल युवती को भेजा अस्पताल
सोमवार को पुलिस मुख्यालय (सिग्नेचर बिल्डिंग) जाते समय डीजीपी ओपी सिंह को रास्ते में सड़क पर एक घायल युवती दिखी. युवती को देखकर डीजीपी ओपी सिंह ने न सिर्फ गाड़ी रोककर उसका हालचाल पूछा, बल्कि उसे दूसरी गाड़ी से सिविल अस्पताल भिजवाया. इस पर युवती के परिजनों ने डीजीपी ओपी सिंह का आभार प्रकट किया है.
इसे भी पढ़ें- हेलमेट पहन भक्तों ने की गजानन की आरती, लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति किया जागरूक
बाइक सवार का किया चालान
इसके बाद डीजीपी को बाइक सवार युवक बिना हेलमेट के जाते हुए दिखा. इस पर डीजीपी ने बिना हेलमेट के फर्राटा भरते हुए तीन युवकों को रोका और उनका चालान काट कर कार्रवाई की.