उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक ही छत के नीचे फरियादियों की समस्याओं का होगा समाधान: डीजीपी ओपी सिंह - डीजीपी ओपी सिंह

उत्तर प्रदेश पुलिस के नए मुख्यालय का सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औपचारिक उद्घाटन किया. इस मौके पर डीजीपी ओपी सिंह ने समस्त पुलिस परिवार की तरफ से सीएम योगी का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि अब एक छत के नीचे फरियादियों की समस्याओं का निदान होगा.

सीएम योगी को धन्यवाद ज्ञापित करते डीजीपी ओपी सिंह.

By

Published : Sep 3, 2019, 12:07 AM IST

लखनऊ: प्रदेश के नए पुलिस मुख्यालय सिग्नेचर बिल्डिंग का सीएम योगी ने सोमवार को उद्घाटन किया. यह देश का सबसे हाईटेक पुलिस मुख्यालय है. इस अवसर पर डीजीपी ओपी सिंह ने पूरे पुलिस परिवार की ओर से मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया. इस दौरान पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.

सीएम योगी को धन्यवाद ज्ञापित करते डीजीपी ओपी सिंह.

डीजीपी ओपी सिंह के भाषण के प्रमुख अंश:

  • पूरे पुलिस परिवार की ओर से मैं सीएम योगी आदित्यनाथ को आभार प्रकट करता हूं.
  • हमारे पुलिस विभाग के अधिकारी बहुत सीमित जगह पर काम कर रहे थे.
  • प्रदेश सरकार के सहयोग से यह पुलिस मुख्यालय बनकर तैयार हुआ.

ये भी पढ़ें:सीएम योगी ने राज्य के नए पुलिस मुख्यालय का किया औपचारिक लोकार्पण

  • मुख्यमंत्री ने विभाग के लिए 18 हजार करोड़ से बढ़ाकर राशि को 24 हजार 500 करोड़ कर दिया है.
  • इस राशि से प्रदेश भर में नए भवन, बैरक बनाए और विवेचना कक्ष बनाए जाएंगे.
  • मुख्यमंत्री ने शहीद पुलिसकर्मियों के प्रति भी संवेदनशीलता दिखाते हुए उनको मिलने वाली धनराशि को बढ़ाकर 20 लाख से 40 लाख कर दिया है.

ये भी पढ़ें: 250 साल पहले अमरावती से आया था परिवार, 91 साल से बनारस में मना रहे गणपति महोत्सव

  • शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को मिलने वाली राशि को बढ़ाकर 5 लाख से 10 लाख कर दिया है.
  • यह पुलिस मुख्यालय तमाम खूबियों से भरा हुआ है.
  • विभिन्न पुलिस विभाग की यूनिट इस भवन में बैठेंगे.
  • एक छत के नीचे फरियादियों को उनकी समस्याओं का निदान मिलेगा.
  • 24 घंटे के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details