उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पाकिस्तान में एयर स्ट्राक के बाद डीजीपी ओपी सिंह ने की आईबी के साथ बैठक - पुलवामा आतंकी हमला

लखनऊ में हुइ इस बैठक में उत्तर प्रदेश में आर्मी और एयरफोर्स के ठिकानों की सुरक्षा के साथ-साथ अभी हाल ही में आतंकी संगठनों पर यूपी एटीएस के द्वारा की गई कार्रवाई पर चर्चा की गई है.

डीजीपी ओपी सिंह (फाइल फोटो).

By

Published : Feb 26, 2019, 4:48 PM IST

लखनऊ: पाक अधिकृत कश्मीर में एयरफोर्स के द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद यूपी पुलिस अलर्ट है. यूपी पुलिस के डीजीपी ओपी सिंह खुद इस हवाई हमले के बाद आईबी के दफ्तर पहुंचे. आईबी के ज्वाइंट डायरेक्टर और डीजीपी के बीच 1 घंटे तक बैठक हुई.

डीजीपी ओपी सिंह ने की आईबी के साथ बैठक.


मंगलवार सुबह 3:30 बजे आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायु सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की है. यूपी पुलिस डीजीपी ओपी सिंह आईबी के अफसरों के साथ बैठक करने के लिए खुद आइबी मुख्यालय पहुंचे. करीब 12:00 बजे डीजीपी ओपी सिंह आईबी के मुख्यालय पहुंचे. डीजीपी ओपी सिंह ने वहां मौजूद ज्वाइंट डायरेक्टर और उनकी टीम के साथ बैठक की.

सूत्रों की मानें उत्तर प्रदेश में लखनऊ, मेरठ, कानपुर, आगरा, झांसी, ललितपुर, गाजियाबाद में आर्मी और एयरफोर्स के ठिकानों की सुरक्षा को लेकर बैठक की गई है. साथ ही बीते दिनों यूपी एटीएस के द्वारा दबोचे गए आतंकी संगठनों से मिली जानकारी पर चर्चा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details