लखनऊ:उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी ओपी सिंह ने शनिवार को महिला सुरक्षा के लिए पीआरवी में तैनात की गई महिला कर्मचारियों को ब्रीफ किया. डीजीपी ने महिला कर्मचारियों को बताया कि रात में महिलाओं को सुरक्षा उपलब्ध कराने के दौरान क्या करना है, और क्या नहीं. इस दौरान डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि हमारी इस पहल का पूरे यूपी की महिलाओं ने स्वागत किया है. पहले ही दिन से हमें महिलाओं को सुरक्षा उपलब्ध कराने का मौका मिल रहा है, जिसमें हमारे कर्मचारी पूरी निष्ठा के साथ काम कर रहे हैं.
डीजीपी ने महिला सुरक्षा के लिए जारी किए निर्देश
- उत्तर प्रदेश में जिस तरह से बीते दिनों महिलाओं से दुष्कर्म की घटनाएं सामने आई है.
- इसको लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस सक्रिय नजर आ रही है.
- तमाम घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने निर्देश जारी किए हैं.
- डीजीपी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा में रात को 10 बजे से सुबह 6 बजे तक पीआरवी की गाड़ियां सक्रिय रहेंगी.
- इन पीआरवी गाड़ियों में महिला कर्मचारी तैनात रहेंगी.
- महिलाओं को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पीआरवी में तैनात रहने वाली महिला कर्मचारियों को ट्रेनिंग कराई जा रही है.
पहले दिन 7 महिलाओं को मिली मदद
डीजीपी के निर्देश के बाद महिला सुरक्षा के लिए तैयार किए गए इस प्लान को जमीन पर उतारने के लिए महिलाओं का प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है. इसी के साथ ही महिलाओं को रात में सुरक्षा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य सक्रिय की गई. पीआरवी की मदद के लिए पहले ही दिन 6 महिलाओं ने 112 पर फोन किया. जिनमें से 5 महिलाओं को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया और एक महिला जिसको लगभग 40 किमी दूर दूसरे जिले में जाना था, उसको समझा बुझा कर रात्रि विश्राम के लिए कहा गया. वहीं दूसरे दिन 7 महिलाओं को रात में पीआरवी की सुविधा उपलब्ध कराई गई.