लखनऊ: आगामी दीपावली, भैया दूज जैसे त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनी रहे जिसको लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी मुकुल गोयल (Mukul goyal) ने सभी कमिश्नर और पुलिस अधीक्षकों को तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. मुकुल गोयल ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि इन त्योहारों के मौके पर किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो इसके लिए सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की तैनाती की जाए. वर्दी के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर सादी वर्दी में भी पुलिस को तैनात किया जाए, जिससे कि अपराधियों पर नजर रखी जा सके.
त्योहारों के मौके पर आपराधिक तत्व सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट व गलत सूचनाएं प्रेषित करते हैं. ऐसे में इन सूचनाओं और पोस्ट से शांति व्यवस्था भंग न हो. इसके लिए डीजीपी ने निर्देश जारी कर सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने की बात कही है. डीजीपी ने सख्त निर्देश दिया है कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से प्रभावी कार्रवाई की जाए.
सीसीटीवी कैमरों की मदद से रखी जाएगी नजर
त्योहारों के मौके पर सार्वजनिक स्थानों और सड़कों पर लगने वाले सीसीटीवी कैमरों को एक्टिव करने के निर्देश जारी किए गए हैं. डीजीपी ने निर्देश जारी किया है कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से सार्वजनिक स्थानों पर नजर रखी जाए, जिससे अपराधियों को घटना कारित करने से पहले ही पकड़ा जा सके.
त्योहारों के मौके पर सभी समुदाय के लोगों में शांति व्यवस्था बनी रहे. इसके लिए डीजीपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश जारी कर कहा है कि पीस कमेटी की बैठक कर यह सुनिश्चित किया जाए क्षेत्र में किसी तरह का तनाव न रहे. अगर, ऐसी स्थिति है तो उससे निपटने के प्रबंध कर लिए जाएं.
इसे भी पढ़ें-मनीष गुप्ता हत्याकांडः दो और आरोपी पुलिसकर्मी गिरफ्तार, आत्मसर्पण करने जा रहे थे कोर्ट