UP डीजीपी मुकुल गोयल ने फहराया तिरंगा, पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित - police headquarters lucknow
स्वतंत्रता दिवस(Independence Day) के मौके पर आज यूपी के डीजीपी मुकुल गोयल(Dgp Mukul Goyal) ने पुलिस मुख्यालय में तिरंगा फहराया(Hoisted Flag). इस दौरान पुलिस कर्मियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया.
लखनऊ: यूपी के डीजीपी मुकुल गोयल(Dgp Mukul Goyal) ने आज स्वतंत्रता दिवस(Independence Day) के अवसर पर पुलिस मुख्यालय में तिरंगा फहराया. इसके साथ ही प्रदेश वासियों सहित विभाग के पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. उन्होंने पुलिसकर्मियों को मेडल और प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित भी किया.
प्रदेश में 9 पुलिस अधिकारिययों को वीरता के लिए पुलिस पदक, 4 को विशेष सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक, 73 को सराहनीय सेवा के लिए पदक, 952 पुलिसकर्मियों को अति उत्क्रष्ट सेवा पदक, 764 को उत्क्रष्ट सेवा पदक, 5 को मुख्यमंत्री उत्क्रष्ट सेवा पुलिस पदक, 45 को उत्क्रष्ट सेवा सम्मान चिन्ह, 202 को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह, 286 को पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह, 114 को पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह स्वर्ण और 42 पुलिस कर्मियों को महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह रजत से समान्नित किया गया. डीजीपी मुकुल गोयल ने सभी पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को बधाई दी.