लखनऊः डीजीपी ने यातायात निदेशालय के अधिकारियों के साथ की बैठक - e chalan
डीजीपी ने उत्तर प्रदेश की यातायात व्यवस्था को बेहतर और सुरक्षित बनाने के लिए अधिकारियों से तमाम पहलुओं पर चर्चा की. राजधानी के सिग्नेचर बिल्डिंग में हुई इस बैठक में डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि प्रदेश के समस्त जिलों में ई-चालान को अधिक प्रभावी बनाया जाए.
यातायात निदेशालय में डीजीपी ने की बैठक.
लखनऊःउत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने सिग्नेचर बिल्डिंग में यातायात निदेशालय के अधिकारियों के साथ बैकठ की. बैठक के दौरान प्रदेश में यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए प्लान तैयार किया गया. वहीं डीजीपी ने प्रदेश में चल रही ई-चालान की व्यवस्था को और पुख्ता करने के निर्देश दिए.
- बैठक में डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि ई-चालान को बेहतर करने के लिए आवश्यक उपकरणों की खरीद की जाएगी.
- उपकरणों की खरीददारी इसी वित्त वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया.
- जिससे कि जनपदों में ई-चालान की व्यवस्था को बेहतर किया जा सके.
- यमुना एक्सप्रेसवे पर पड़ने वाले समस्त टोल प्लाजा पर यातायात पुलिस की नियुक्ति के निर्देश दिए.
- सभी टोल प्लाजा पर हाई स्पीड वाहनों पर प्रभावी नियंत्रण और कार्रवाई के लिए स्पीड कैमरा भी शीघ्र लगवाने के निर्देश दिए.