लखनऊः योगी सरकार ने जहां इस बार दीपावली के मौके पर कर्मचारियों को बोनस का तोहफा दिया था. तो वहीं अब नए साल के मौके पर सिपाहियों को बड़ा तोहफा दिया है. नए साल शुरू होने से पहले 2005 और 2006 बैच के पुलिसकर्मियों को प्रमोशन दिया गया है. जिसमें 16 हजार 929 सिपाही शामिल हैं. वहीं अब प्रमोशन पाकर सिपाहियों में खुशी की लहर है. दरअसल, लंबे समय से यह सिपाही अपने प्रमोशन का इंतजार कर रहे थे. जिसे अब योगी सरकार ने पूरा किया है.
नए साल पर योगी सरकार का सिपाहियों को तोहफा
यूपी की योगी सरकार ने प्रदेश के 16929 सिपाहियों को नए साल पर प्रमोशन का तोहफा दिया है. जिन सिपाहियों को प्रमोट किया गया है, वह साल 2005 और 2006 बैंच के थे.
योगी सरकार का सिपाहियों को तोहफा
इन सिपाहियों को नए साल का तोहफा
डीजीपी मुख्यालय से सिपाहियों के प्रमोशन के लिए आदेश जारी हो गया है. जिन सिपाहियों को प्रमोशन मिला है, वो साल 2005 और 2006 बैंच के हैं. प्रदेश सरकार ने 16 हजार 9 सौ 29 सिपाहियों को प्रमोट किया है.
सालों से था प्रमोशन का इंतजार
योगी सरकार ने जिन 16 हजार 929 सिपाहियों को प्रमोशन का तोहफा दिया है, उन्हें सालों से प्रमोशन के इंतजार में बैठे थे. अब यह सिपाही प्रमोशन पाकर काफी खुश हुए हैं.