उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नए साल पर योगी सरकार का सिपाहियों को तोहफा - order issued from lucknow dgp office

यूपी की योगी सरकार ने प्रदेश के 16929 सिपाहियों को नए साल पर प्रमोशन का तोहफा दिया है. जिन सिपाहियों को प्रमोट किया गया है, वह साल 2005 और 2006 बैंच के थे.

lucknow
योगी सरकार का सिपाहियों को तोहफा

By

Published : Dec 31, 2020, 3:28 AM IST

लखनऊः योगी सरकार ने जहां इस बार दीपावली के मौके पर कर्मचारियों को बोनस का तोहफा दिया था. तो वहीं अब नए साल के मौके पर सिपाहियों को बड़ा तोहफा दिया है. नए साल शुरू होने से पहले 2005 और 2006 बैच के पुलिसकर्मियों को प्रमोशन दिया गया है. जिसमें 16 हजार 929 सिपाही शामिल हैं. वहीं अब प्रमोशन पाकर सिपाहियों में खुशी की लहर है. दरअसल, लंबे समय से यह सिपाही अपने प्रमोशन का इंतजार कर रहे थे. जिसे अब योगी सरकार ने पूरा किया है.

साल 2005-06 बैंच के सिपाहियों का प्रमोशन

इन सिपाहियों को नए साल का तोहफा
डीजीपी मुख्यालय से सिपाहियों के प्रमोशन के लिए आदेश जारी हो गया है. जिन सिपाहियों को प्रमोशन मिला है, वो साल 2005 और 2006 बैंच के हैं. प्रदेश सरकार ने 16 हजार 9 सौ 29 सिपाहियों को प्रमोट किया है.

सालों से था प्रमोशन का इंतजार
योगी सरकार ने जिन 16 हजार 929 सिपाहियों को प्रमोशन का तोहफा दिया है, उन्हें सालों से प्रमोशन के इंतजार में बैठे थे. अब यह सिपाही प्रमोशन पाकर काफी खुश हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details