लखनऊ:कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में वाहनों के संचालन पर भी रोक लगा दी गई है. इसके कारण अब लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पुलिस विभाग में भी वह कर्मचारी जो बीते दिनों छुट्टी पर गए थे या फिर जिनका स्थानांतरण हुआ था वह ड्यूटी पर वापस नहीं आ पा रहे हैं. इसी को लेकर इन पुलिसकर्मियों के संदर्भ में डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने निर्देश जारी किया है.
लखनऊ: छुट्टी पर गए पुलिसकर्मियों के लिए डीजीपी ने जारी किए निर्देश - कोरोनावायरस की रोकथाम
लॉकडाउन के कारण छुट्टी पर गए पुलिसकर्मियों के लिए डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने निर्देश जारी किया है. इसके अंंतर्गत अवकाश पर या स्थानांतरण की स्थिति में पुलिसकर्मी अपने निकटतम थाने में रिपोर्ट करेंगे.
![लखनऊ: छुट्टी पर गए पुलिसकर्मियों के लिए डीजीपी ने जारी किए निर्देश dgp issued instructions for police employees on leave](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6569348-thumbnail-3x2-image.jpg)
डीजीपी ने कहा है कि वह कर्मचारी जो बीते दिनों छुट्टी पर गए थे या फिर जिनका स्थानांतरण हुआ है वह जिस जिले में मौजूद हैं. उस जिले में ही पुलिस लाइन में संपर्क करेंगे. पुलिस लाइन के अधिकारी व कर्मचारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग व फोन की मदद से कर्मचारियों और अधिकारियों के दस्तावेजों की जांच कर आगे की कार्रवाई करेंगे.
इसे भी पढ़ें-देशव्यापी लॉकडाउन का चौथा दिन : कोरोना से अब तक 19 की मौत, 873 संक्रमित
अवकाश पर या स्थानांतरण की स्थिति में पुलिसकर्मी अपने निकटतम थाने में रिपोर्ट करेंगे. थाने पर कर्मचारियों अधिकारियों की रिपोर्ट के संदर्भ में जानकारी पुलिस लाइन में भेजी जाएगी. जहां पर उनके रिकॉर्ड तैयार किए जाएंगे. कर्मचारियों के जनपद में मौजूद रहने की जानकारी पुलिस लाइन में मौजूद रहेगी. जहां जीडी में उनके संदर्भ में जानकारी अंकित की जाएगी. यह पुलिसकर्मी मौजूदा जनपद में ही अपनी सेवाएं दे सकेंगे. जिसका रिकॉर्ड पुलिस लाइन में मौजूद रहेगा.