लखनऊ:उत्तर प्रदेश के डीजीपी एचसी अवस्थी ने 9 अगस्त को लखनऊ विश्वविद्यालय की तरफ से कराई जाने वाली संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा-2020 को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए हैं. इसके लिए उन्होंने लखनऊ और गौतमबुद्धनगर के पुलिस आयुक्तों के साथ अन्य जिलों के पुलिस कप्तानों को भी दिशा निर्देश जारी किए हैं. डीजीपी एचसी अवस्थी ने अधिकारियों को कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए पुलिस प्रबंध करने का आदेश दिया है.
दरअसल, 9 अगस्त को बीएड प्रवेश परीक्षा दो पालियों में प्रदेश के 73 जिलों के 1089 परीक्षा केन्द्रों पर प्रस्तावित है. इसमें लगभग 4,31,904 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे. बता दें कि प्रशासन ने प्रवेश परीक्षा को देखते हुए स्टूडेंट्स को साप्ताहिक लॉकडाउन में छूट प्रदान की है. इससे अभ्यार्थी बिना किसी बाधा के परीक्षा स्थल पर पहुंच सकते हैं. डीजीपी एचएसी अवस्थी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान बीएड प्रवेश परीक्षा के चलते यातायात और जरुरत से जुड़ी चीजों की छूट दी जाएगी.
बीएड प्रवेश परीक्षा में सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम
जोनल कोऑर्डिनेटर अमिता बाजपेई ने बताया कि 9 अगस्त को होनेवाली परीक्षा को दो पालियों में रखा गया है. परीक्षा समुचित रुप से हो, इसके लिए फोटो आईडेंटिफिकेशन टेक्निक का इस्तेमाल करते हुए बायोमीट्रिक सिस्टम लगाया गया है. साथ ही सभी सेंटरों में सीसीटीवी लगाया गया है.