लखनऊ:पंचायत चुनाव के नजदीक आते ही पुलिस और प्रशासन की तरफ से अपनी-अपनी तैयारियां शुरू हो गई हैं. प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने प्रदेश के सभी 75 जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपराधिक इतिहास वाले सक्रिय अपराधियों के खिलाफ कार्य योजना बनाकर कार्रवाई करें.
अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की लिए DGP ने जारी किया सर्कुलर - डीजीपी का सर्कुलर जारी
उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को इसके लिए विभिन्न दिशा-निर्देश दिए हैं.
डीजीपी ने सभी जोन के एडीजी रेंज के आईजी, डीआईजी और जिले के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे अपराधियों का ब्योरा तैयार करें, जिनके खिलाफ दूसरे थानों में भी मुकदमे दर्ज हो. डीजीपी ने निर्देश दिए कि स्थानीय थाने के साथ सीमावर्ती थाना क्षेत्र के अपराधियों पर भी निगाह रखी जाए.
DGP का सर्कुलर, अपराधियों को नहीं बख्शा जाए
उत्तर प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने एक सर्कुलर जारी किया है. जिसमें जोन के एडीजी, आईजी, डीआईजी और जिलों के पुलिस अधिकारियों निर्देशित किया गया है कि वह स्थानीय थाने के साथ सीमावर्ती थाना क्षेत्र के अपराधियों पर निगाह रखें. ऐसे अपराधिक इतिहास वाले अपराधी जो सक्रिय हैं उनके खिलाफ गुंडा एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट, रासुका के तहत कार्रवाई की जाए. साथ ही गंभीर किस्म के अपराधियों की जमानत को निरस्त कराई जाए.
डीजीपी के मुताबिक, अपराधियों के बारे में सभी थाना व जिले से संपर्क स्थापित करके सूचनाओं का आदान-प्रदान करें. वांछित अपराधियों के खिलाफ अभियान छेड़ने के लिए डीजीपी के इस निर्देश को पंचायत चुनाव की तैयारी की चलते महत्वपूर्ण माना जा रहा है.