लखनऊ: राजधानी लखनऊ में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंगलवार को प्रदेश भर के 658 पुलिसकर्मियों को डीजीपी ने प्रशंसा चिन्ह देकर सम्मानित किया. यह सम्मान इन पुसिलकर्मियों को उनकी बेहतर सेवाओं के बदले दिया गया. साथ ही यूपी 112 के 109 पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया गया. वहीं प्रदेश भर के 979 पीआरबी कर्मचारियों को डायल 112 के एडीजी असीम अरुण ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. दूसरों की जान बचाने वाले 22 नागरिकों को भी सिटीजन काॅलर सम्मान से सम्मानित किया गया.
112 यूपी सेवा के कर्मचारियों को प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किया गया. जिसमें मुख्यालय में तैनात पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह, रेडियो उपनिरीक्षक आनंद यादव, हेड ऑपरेटर एजाज फातिमा, मुख्य आरक्षी सुनील कुमार,वीरेंद्र पाल सिंह, अशोक कुमार सिंह, आरक्षी अजीत सिंह, कुलदीप सिंह, संतोष तिवारी आरक्षी, पीएसी चालक नाजिर उस्मानी समेत 109 पुलिसकर्मी को इस सम्मान से सम्मानित किया गया.