उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के 658 पुलिसकर्मियों को डीजीपी ने किया सम्मानित - यूपी के 22 नागरिकों को मिला सिटीजन काॅलर सम्मान

राजधानी लखनऊ में गणतंत्र दिवस के अवसर पर दूसरों की जान बचाने वाले प्रदेश भर से 22 नागरिकों को सिटीजन काॅलर सम्मान से सम्मानित किया गया. साथ ही इस अवसर पर प्रदेश भर के 658 पुलिसकर्मियों को डीजीपी ने प्रशंसा चिन्ह देकर सम्मानित किया.

पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित.
पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित.

By

Published : Jan 27, 2021, 2:28 AM IST

Updated : Jan 27, 2021, 6:06 AM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंगलवार को प्रदेश भर के 658 पुलिसकर्मियों को डीजीपी ने प्रशंसा चिन्ह देकर सम्मानित किया. यह सम्मान इन पुसिलकर्मियों को उनकी बेहतर सेवाओं के बदले दिया गया. साथ ही यूपी 112 के 109 पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया गया. वहीं प्रदेश भर के 979 पीआरबी कर्मचारियों को डायल 112 के एडीजी असीम अरुण ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. दूसरों की जान बचाने वाले 22 नागरिकों को भी सिटीजन काॅलर सम्मान से सम्मानित किया गया.

112 यूपी सेवा के कर्मचारियों को प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किया गया. जिसमें मुख्यालय में तैनात पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह, रेडियो उपनिरीक्षक आनंद यादव, हेड ऑपरेटर एजाज फातिमा, मुख्य आरक्षी सुनील कुमार,वीरेंद्र पाल सिंह, अशोक कुमार सिंह, आरक्षी अजीत सिंह, कुलदीप सिंह, संतोष तिवारी आरक्षी, पीएसी चालक नाजिर उस्मानी समेत 109 पुलिसकर्मी को इस सम्मान से सम्मानित किया गया.

22 नागरिकों को मिला सिटीजन कॉलर सम्मान

एक फोन कॉल पर दूसरों की जान बचाने वाले प्रदेश भर से 22 आम नागरिकों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर 112 यूपी की तरफ सम्मानित किया गया. दूसरों की जान बचाने वाले ऐसे सजग नागरिकों को सिटीजन कॉलर का नाम दिया गया है. यह सम्मान पाने वालों में अमरोहा से अनुराग, अयोध्या से पंकज, बांदा से अमित, गौतमबुध नगर से मयूर, गोंडा से जितेंद्र और अंजू, जालौन सिराज मोहम्मद और पवन, जौनपुर से अखिलेश, लखनऊ से गया प्रसाद, मऊ से प्रभात, मेरठ से दर्शन, सहारनपुर से सुनील, शामली से संजय, सीतापुर से निरंजन और कौशल, सोनभद्र से अशोक, बदायूं से अमन, श्रावस्ती से सोनू, बस्ती से विवेक शामिल हैं.

Last Updated : Jan 27, 2021, 6:06 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details