उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी विधानसभा चुनाव 2022ः डीजीपी ने की बैठक, एडवांस टेक्नोलॉजी से तैयार होगा अपराधियों का डाटा

उत्तर प्रदेश में आगामी वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर डीजीपी मुकुल गोयल ने की समीक्षा बैठक. बैठक में चुनाव के दौरान एडवांस टेक्नोलॉजी के यूज को लेकर हुआ प्रेजेंटेशन. एडवांस टेक्नोलॉजी से तैयार होगा क्रिमिनल डाटा बेस तो ट्रैफिक व्यवस्था संभालने से लेकर लगाई जा सकती है वीवीआइपी ड्यूटी.

एडवांस टेक्नोलॉजी को लेकर डीजीपी ने की समीक्षा बैठक
एडवांस टेक्नोलॉजी को लेकर डीजीपी ने की समीक्षा बैठक

By

Published : Dec 25, 2021, 12:56 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डीजीपी मुकुल गोयल चुनावी तैयारी में जुट गए हैं. डीजीपी ने आज पुलिस मुख्यालय में चुनाव ड्यूटी मैनेजमेंट और पुलिसिंग में टेक्नोलॉजी के प्रयोग को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में गोरखपुर के एसपी सिटी सोनम कुमार ने पुलिसिंग में टेक्नोलॉजी के प्रयोग को लेकर डीजीपी मुकुल गोयल के सामने प्रजेंटेशन दिया.

इस टेक्नोलॉजी के माध्यम से संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की जा सकेगी. सोनम कुमार द्वारा डीजीपी के सामने दिए गए प्रेजेंटेशन में बताया कि टेक्नोलॉजी के माध्यम से अपराधियों का क्रिमिनल डाटा बेस तैयार करना, ट्रैफिक व्यवस्था संभालने से लेकर वीवीआइपी ड्यूटी लगाई जा सकती है.

यह भी पढ़ें- आज अटल के गांव में पहुंचेंगे सीएम योगी, बटेश्वर को लगेंगे विकास के पंख


दूसरे प्रेजेंटेशन में संचित कुमार ने डीजीपी को इलेक्शन ड्यूटी मैनेजमेंट सिस्टम का प्रेजेंटेशन दिया. इलेक्शन ड्यूटी मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से तकनीकी आधार पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जा सकेगी. संचित कुमार ने डीजीपी को बताया कि विधानसभा चुनाव में इस सिस्टम का प्रयोग कर आसानी से पुलिसकर्मियों की पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ ड्यूटी लगाई जा सकेगी.

दोनों प्रेजेंटेशन देखने के बाद डीजीपी ने कहा कि ये जरूरी है कि किसी भी तकनीकी का अधिकतम फायदा उठाने के लिए पहले से प्रयोग में लाई जा रही तकनीकी के साथ नई तकनीकी का समन्वय बना रहे. इसके लिए डीजीपी ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी जारी किया है. पुलिस मुख्यालय में हुई समीक्षा बैठक में डीजीपी के साथ डीजी लॉजिस्टिक, एडीजी कानून व्यवस्था, एडीजी मानवाधिकार, एडीजी मुख्यालय समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details