लखनऊ: डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने लखनऊ स्थित सिग्नेचर बिल्डिंग के सभागार में 14 ट्रेनी आईपीएस अधिकारियों से भेंट की. सोमवार को की गई इस भेंट के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया गया. डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने इन 14 ट्रेनी आईपीएस अधिकारियों को शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही भविष्य में बेहतर सेवाएं देने के लिए उनका मार्गदर्शन किया.
सोमवार को उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी लखनऊ स्थित सिग्नेचर बिल्डिंग पहुंचे. यहां उन्होंने ट्रेनी आईपीएस अधिकारियों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन किया. इस मौके पर डीजीपी ने भविष्य की चुनौतियां जैसे कि साइबर क्राइम, संगठित अपराध, वित्तीय अपराध, आतंकवाद से प्रभावी ढंग से निपटने की कुशल रणनीति बनाकर लागू करने के संदर्भ में बात की.
लखनऊ: ट्रेनी आईपीएस अधिकारियों से डीजीपी ने की मुलाकात
यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार को डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने ट्रेनी आईपीएस अधिकारियों का मार्गदर्शन किया. इस मौके पर डीजीपी ने भविष्य की चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने की कुशल रणनीति बनाकर इसे लागू करने के संदर्भ में बात की.
डीजीपी ने सांप्रदायिक एवं भूमि विवादों पर तत्काल कार्रवाई एवं अपराधों के त्वरित एवं सही पंजीकरण को लेकर भी ट्रेनी आईपीएस अधिकारियों का मार्गदर्शन किया. ट्रेनी आईपीएस अधिकारियों को संबोधित करते हुए डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने थाना और पुलिस कार्यालय के निरीक्षण पुलिस लाइन में नियमित परेड एवं अधीनस्थ पुलिस कर्मचारियों के साथ नियमित मीटिंग करते रहने की बात कही. इस दौरान डीजीपी ने ट्रेनी आईपीएस अधिकारियों को नैतिकता, सत्य निष्ठा, ईमानदारी का पाठ भी पढ़ाया.