उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फ्रांस की तपिश पहुंची लखनऊ, डीजीपी ने दिए ये आदेश

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इन दिनों चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. इस्लाम पर उनके बयान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया हुई है. अंतरराष्ट्रीय जगत में मची इस हलचल से भारत भी अछूता नहीं है. इसकी तपिश उत्तर प्रदेश में भी पहुंच चुकी है. उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने प्रदेश के सभी जिलों में अलर्ट जारी किया है.

यूपी डीजीपी
यूपी डीजीपी

By

Published : Oct 31, 2020, 3:12 AM IST

लखनऊ:फ्रांस में चाकूबाजी की घटना के बादवहां के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों द्वारा की गई नस्लवादी टिप्पणी के बाद मुस्लिम समुदाय में असंतोष बढ़ गया है. इस बढ़ते हुए असंतोष को देखते हुए शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने सभी जिलों में अलर्ट जारी किया है. वहीं राजधानी लखनऊ के भीतर संवेदनशील इलाकों में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने के लिए निर्देश भी दिए गए हैं, जिससे शांति व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिल सके. वहीं पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिलों की पुलिस को विशेष अलर्ट रखने के लिए भी कहा गया है. फ्रांस की घटना के बाद मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी फ्रांस के सामान का बहिष्कार करने का एलान किया है.
इसे भी पढ़ें-फ्रांस में चाकूबाजी की घटना, तीन की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक

सभी जिलों में अलर्ट जारी
फ्रांस में चाकूबाजी की घटनाके बाद उपजे विवाद से मुस्लिम समुदायों में काफी आक्रोश है. वहीं शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की फोटो जलाई गई. तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट कर दिया है. संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बनाए रखने के लिए निर्देश दिए हैं. साथ ही पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश भी जारी किए हैं, जिससे कि प्रदेश में शांति व्यवस्था बनी रहे.
इसे भी पढ़ें-भारत खुलकर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ

तैयार रहे पुलिस
डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट रहने का निर्देश जारी किया है. वहीं इस मामले को लेकर किसी भी तरीके की हिंसा या उपद्रव से निबटने के लिए भी पुलिस को अलर्ट किया है. शुक्रवार को प्रदेश में कई जगहों पर फ्रांस की घटना को लेकर विरोध हुए हैं, तो वहीं राजधानी लखनऊ में भी फोटो जलाकर विरोध हुआ है.
इसे भी पढ़ें-आतंकवाद के खिलाफ जंग में भारत फ्रांस के साथ : पीएम मोदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details