लखनऊ: कोरोना वायरस से चल रही जंग के खिलाफ मुस्तैदी से डटे रहने के लिए डीजीपी हितेश चंद अवस्थी ने बड़ा फैसला लिया है. डीजीपी हितेश चंद अवस्थी ने आगामी 5 अप्रैल तक सभी पुलिस कर्मचारियों के अवकाश निरस्त कर दिए हैं.
डीजीपी हितेश चंद अवस्थी ने फैसला लेते हुए सभी एडीजी, आईडी और दोनों पुलिस कमिश्नर को निर्देशित किया है कि आगामी 15 अप्रैल तक सभी अवकाश निरस्त किए जाते हैं. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर टीवी रामा शास्त्री ने यह भी लिखा है कि विशेष परिस्थितियों में अधिकारी अपने विभाग से लिखित अनुमति प्राप्त कर ही अवकाश पर जा सकते हैं.