उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्टः 5 अप्रैल तक सभी पुलिसकर्मियों के छुट्टी निरस्त - डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी

कोरोना वायरस के चलते डीजीपी हितेश चंद अवस्थी ने सभी पुलिसकर्मियों का अवकाश 5 अप्रैल तक निरस्त कर दिया है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर टीवी रामा शास्त्री ने यह भी कहा कि विशेष परिस्थितियों में ही अनुमति प्राप्त कर अधिकारी अवकाश पर जा सकते हैं.

लखनऊ में कोरोना का कहर
पुलिसकर्मियों की छुट्टी निरस्त

By

Published : Mar 22, 2020, 11:13 PM IST

लखनऊ: कोरोना वायरस से चल रही जंग के खिलाफ मुस्तैदी से डटे रहने के लिए डीजीपी हितेश चंद अवस्थी ने बड़ा फैसला लिया है. डीजीपी हितेश चंद अवस्थी ने आगामी 5 अप्रैल तक सभी पुलिस कर्मचारियों के अवकाश निरस्त कर दिए हैं.

डीजीपी हितेश चंद अवस्थी ने फैसला लेते हुए सभी एडीजी, आईडी और दोनों पुलिस कमिश्नर को निर्देशित किया है कि आगामी 15 अप्रैल तक सभी अवकाश निरस्त किए जाते हैं. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर टीवी रामा शास्त्री ने यह भी लिखा है कि विशेष परिस्थितियों में अधिकारी अपने विभाग से लिखित अनुमति प्राप्त कर ही अवकाश पर जा सकते हैं.

कोरोना से बचाव के लिए बड़ी संख्या में पुलिस विभाग में रैपिड एक्शन टीम का गठन किया गया है. लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिहाज से सभी कर्मचारियों के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें:-लखनऊ: 'जनता कर्फ्यू' के दौरान इमरजेंसी में लगातार आ रहे मरीज, बढ़ी सुविधाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details