उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कृष्ण जन्माष्टमी के दौरान कराएं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन: डीजीपी - लखनऊ समाचार

उत्तर प्रदेश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के त्योहार के मद्देनजर मुख्य डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने पुलिस अधिकारियों संग बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों जन्माष्टमी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का निर्देश दिया.

dgp hitesh chandra awasthi
मुख्य डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी

By

Published : Aug 10, 2020, 10:29 PM IST

लखनऊ:बुधवार को कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार है. जन्माष्टमी के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने व शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के मुख्य डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है.

'सोशल डिस्टेंसिंग का कराएं पालन'
डीजीपी अवस्थी ने निर्देश जारी कर कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए हैं. पुलिस के वाहनों पर लाउडस्पीकर लगाकर लोगों को जागरूक करने के निर्देश भी दिए हैं. डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी का कहना है कि संक्रमण के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए महत्वपूर्ण है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए, जिससे कि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

'भ्रमणशील रहें अधिकारी'
निर्देश जारी करते हुए डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने कहा कि समस्त पुलिस अधिकारी अपने-अपने समकक्ष मजिस्ट्रेट के साथ निरंतर भ्रमणशील रहेंगे, जिससे कि क्षेत्रों मे किसी भी आकस्मिक स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके. पुलिस अधिकारियों को सोशल मीडिया पर खास निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी तरह की भ्रामक जानकारी न फैलाई जाए.

'त्योहार के मौके पर कराई जाए वीडियोग्राफी'
डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने ऐसे लोगों को चिन्हित करने उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, जो असामाजिक कार्यों में लिप्त रहते हैं. पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि हर घटना पर पुलिस को त्वरित कार्रवाई करनी है. प्रमुख चौराहों पर त्योहार के मौके पर वीडियोग्राफी कराई जाए. इस कार्य के लिए टीमें गठित की जाएं और संवेदनशील क्षेत्रों के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना भी की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details