छापेमारी के विरोध में PFI के बंदी के ऐलान पर यूपी में एलर्ट जारी - छापेमारी के विरोध में PFI का प्रदर्शन
11:57 September 23
छापेमारी के विरोध में PFI ने बंदी का ऐलान किया था. इसके बाद यूपी में DGP मुख्यालय ने अलर्ट जारी किया है. यूपी पुलिस इसको लेकर सतर्कता बरत रही है.
लखनऊ: यूपी में गुरुवार को हुई पीएफआई के ठिकानों में NIA की छापेमारी के बाद डीजीपी मुख्यालय ने राज्य में अलर्ट जारी किया है. छापेमारी के विरोध में पीएफआई ने शुक्रवार को बंदी का ऐलान किया था. वहीं आज जुमे की नमाज भी है. ऐसे में डीजीपी मुख्यालय ने सभी जिलों के कप्तानों को अलर्ट भेजकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.
डीजीपी मुख्यालय से सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को भेजे गए अलर्ट में निर्देश दिए गए हैं कि जिलों में नमाज के प्रमुख स्थानों पर नजर रखी जाए. संवेदनशील इलाकों में पैदल गस्त करने के साथ-साथ गलियों में पुलिस की टुकड़ियों को तैनात करने के निर्देश हैं. वहीं सोशल मीडिया में खासा नजर रखने के लिए मुख्यालय से निर्देश दिए गए हैं. अलर्ट में कहा गया है कि सोशल मीडिया में चल रही किसी भी अफवाह का तत्काल खण्डन किया जाए. वहीं माहौल खराब करने के उद्देश्य से किए जा रहे पोस्ट को डिलीट करवाकर संबंधित व्य्कतियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
दरअसल, गुरुवार को सुबह 4 बजे से ही NIA ने देश भर में 13 राज्यों में PFI से संबंधित लोगों के यहां छापेमारी की थी. यह छापेमारी टेरर फंडिंग और ट्रेनिंग कैंप को लेकर की गई थी. NIA ने यूपी में लखनऊ, वाराणसी और बहराइच समेत आधा दर्जन जिलों से 8 लोगों की गिरफ्तारी की थी. वहीं देश मेंकुल 106 लोगों की गिरफ्तारियां की गई थी. जिसके बाद पीएफआई ने शुक्रवार को बंदी का ऐलान किया था.
यह भी पढ़ें-अयोध्या में लव जिहाद, मुस्लिम परिवार बोला- धर्म परिवर्तन कराकर बनाएंगे बहू