लखनऊ : कार्यवाहक डीजीपी बनते ही राज कुमार विश्वकर्मा ने बड़े संख्या में पीपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. शुक्रवार देर रात डीजीपी मुख्यालय ने 30 डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारियों को नई तैनाती दी है. इनमें राजधानी में तैनात एसीपी इंद्र प्रकाश सिंह को कानपुर व नोएडा में तैनात एसीपी रजनीश वर्मा और ब्रजनंदन राय को लखनऊ में तैनाती मिली है.
डीजीपी मुख्यालय ने जिन 30 डिप्टी एसपी के तबादले किए हैं, उनमें डिप्टी एसपी नागरिक उड्डयन गोपाल सिंह को हाथरस, हरिमोहन को फिरोजाबाद से गाजियाबाद कमिश्नरेट, राजीव कुमार यादव को संतकबीरनगर से प्रयागराज कमिश्नरेट, अंशुमान मिश्र संतकबीरनगर से एंटी करप्शन संगठन, शैलेंद्र कुमार परिहार एएनटीएफ से प्रयागराज कमिश्नरेट, संतोष कुकर द्वितीय को अंबेडकर नगर से सोशल मीडिया मुख्यालय, रुकमणी वर्मा को अंबेडकर नगर से पावर कॉरपोरेशन लालता प्रसाद साहू आजमगढ़ से एसआईटी, निष्ठा उपाध्याय ए एनटीएफ से चित्रकूट, केशवनाथ ललितपुर से संतकबीरनगर, सत्येंद्र प्रसाद तिवारी प्रयागराज से लखनऊ कमिश्नरेट, रामकृष्ण तिवारी कासगंज से नोएडा व पंचम लाल देवरिया से एंटी करप्शन संगठन भेजा गया है.