उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नए डीजीपी ने चार्ज लेते ही किया बड़ा बदलाव, 30 DSP के किए तबादले - पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार

प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. राजकुमार विश्वकर्मा को पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. शुक्रवार की शाम को उन्होंने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर कार्यभार भी संभाल लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 1, 2023, 9:12 AM IST

लखनऊ : कार्यवाहक डीजीपी बनते ही राज कुमार विश्वकर्मा ने बड़े संख्या में पीपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. शुक्रवार देर रात डीजीपी मुख्यालय ने 30 डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारियों को नई तैनाती दी है. इनमें राजधानी में तैनात एसीपी इंद्र प्रकाश सिंह को कानपुर व नोएडा में तैनात एसीपी रजनीश वर्मा और ब्रजनंदन राय को लखनऊ में तैनाती मिली है.

डीजीपी मुख्यालय ने जिन 30 डिप्टी एसपी के तबादले किए हैं, उनमें डिप्टी एसपी नागरिक उड्डयन गोपाल सिंह को हाथरस, हरिमोहन को फिरोजाबाद से गाजियाबाद कमिश्नरेट, राजीव कुमार यादव को संतकबीरनगर से प्रयागराज कमिश्नरेट, अंशुमान मिश्र संतकबीरनगर से एंटी करप्शन संगठन, शैलेंद्र कुमार परिहार एएनटीएफ से प्रयागराज कमिश्नरेट, संतोष कुकर द्वितीय को अंबेडकर नगर से सोशल मीडिया मुख्यालय, रुकमणी वर्मा को अंबेडकर नगर से पावर कॉरपोरेशन लालता प्रसाद साहू आजमगढ़ से एसआईटी, निष्ठा उपाध्याय ए एनटीएफ से चित्रकूट, केशवनाथ ललितपुर से संतकबीरनगर, सत्येंद्र प्रसाद तिवारी प्रयागराज से लखनऊ कमिश्नरेट, रामकृष्ण तिवारी कासगंज से नोएडा व पंचम लाल देवरिया से एंटी करप्शन संगठन भेजा गया है.

इसी तरह लखनऊ कमिश्नरेट से कानपुर नगर, ब्रजनंदन राय नोएडा से बलरामपुर, नितिन कुमार राय और रजनीश वर्मा नोएडा से लखनऊ भेजे गए हैं. राजकुमार सिंह प्रथम एटा से वाराणसी, अवधेश कुमार पांडे वाराणसी कमिश्नरेट से हरदोई, चंद्रपाल शर्मा सराहनपुर से गोंडा, वंदना शर्मा बुलंदशहर से हरदोई, ज्ञान प्रकाश राय वाराणसी से गाजियाबाद, ब्रजेश सिंह मेरठ से संतकबीरनगर, विवेक सिंह झांसी से गाजियाबाद, संजय नाथ तिवारी खीरी से अम्बेडकर नगर , सलोनी अग्रवाल मुरादाबाद से गाजियाबाद, अरुण कुमार सिंह 45वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ से 34वीं पीएसी वाराणसी, अभिषेक तिवारी मथुरा से महोबा, लक्ष्मीकांत गौतम गोंडा से झांसी व रुचि गुप्ता हाथरस से सहारनपुर भेजी गई है.

यह भी पढ़ें : तेजस एक्सप्रेस में लाइट और सेंसर खराब, यात्री ने IRCTC से शिकायत की

ABOUT THE AUTHOR

...view details