लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने बुधवार को पुलिस विभाग की तरफ से 20 करोड़ की धनराशि का चेक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपा है. यह राशि प्रदेश के स्वास्थ्य तंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री द्वारा स्थापित कोविड केयर फंड में जमा होगी.
उत्तरप्रदेश: डीजीपी ने सीएम योगी को सौंपा 20 करोड़ का चेक - कोविड केयर फंड
यूपी पुलिस की तरफ से डीजीपी ने सीएम योगी को 20 करोड़ का चेक सौंपा है. यह धनराशि सभी कर्मचारियों के एक-एक दिन के वेतन से इकट्ठा हुई है.
डीजीपी ने सीएम योगी को सौंपा 20 करोड़ का चेक.
यह धनराशि सभी कर्मचारियों के एक-एक दिन के वेतन से इकट्ठा हुई है. पुलिस महानिदेशक की अपील पर पुलिस विभाग के सभी कर्मचारियों ने ऐसा किया है. अब तक कई विभाग मुख्यमंत्री द्वारा स्थापित कोविड केयर फंड में धनराशि दे चुके हैं।