लखनऊ:दीपावली और धनतेरस त्योहार को ध्यान में रखते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने निर्देश जारी किए हैं, जिसके अंतर्गत जहां उन्होंने लोगों को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की बात कही है. वहीं दूसरी ओर माहौल को बेहतर बनाए रखने की बात भी कही है.
संदिग्धों का बनाया जाए गैंग चार्ट
जारी किए निर्देश में कहा गया है कि चोरी, लूट और चेन स्नेचिंग समेत ट्रेनों में जहरखुरानी जैसी घटनाएं करने वाले संदिग्धों का गैंग चार्ट बनाया जाए. अपराधिक और असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जाए. विगत पांच वर्षों में जो अभियुक्त इस प्रकार की घटनाओं में संलिप्त पाए गए हैं, उनकी वर्तमान गतिविधियों के विषय में गहन जानकारी इकट्ठा की जाए. अगर वह अभी आपराधिक गतिविधियों में तकलीफ हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.