उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निरीक्षण में कमियां मिलने पर DGP ने दिए कार्रवाई के निर्देश, पढ़ें... - DGP Mukul Goyal inspection

यूपी की राजधानी लखनऊ में डीजीपी मुकुल गोयल (DGP Mukul Goyal) औचक निरीक्षण करने हजरतगंज (Hazratganj) कोतवाली पहुंचे. निरीक्षण के दौरान डीजीपी के साथ पुलिस कमिश्नर समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें. इस दौरान डीजीपी ने कई कमियां मिलने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

डीजीपी मुकुल गोयल
डीजीपी मुकुल गोयल

By

Published : Sep 5, 2021, 4:00 AM IST

लखनऊ: यूपी की कमान संभालने के 4 महीने बाद शनिवार को उत्तर प्रदेश के डीजीपी मुकुल गोयल (DGP Mukul Goyal)पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली का निरीक्षण करने पहुंच गए. डीजीपी के इस निरीक्षण के दौरान थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इस दौरान पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर, डीसीपी ख्याति गर्ग, एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे. डीजीपी ने डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी, साइबर सेल समेत महिला थाने का भी निरीक्षण किया. इस दौरान कई खामियां भी देखने को मिलीं, जिस पर उन्होंने लखनऊ पुलिस कमिश्नर को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

जानकारी देते डीजीपी मुकुल गोयल.
डीजीपी मुकुल गोयल निरीक्षण करने के बाद मीडिया के सामने बात करते हुए उन्होंने कहा कि थानों का निरीक्षण सभी अधिकारियों को करना चाहिए. आज मैंने भी औचक निरीक्षण किया है. महिला हेल्प डेस्क, महिला थाना, हजरतगंज कोतवाली सहित सभी विंग को मैंने चेक किया. हजरतगंज कोतवाली में रिकॉर्ड ठीक नहीं मिले. इंस्पेक्टर रूचि नहीं ले रहे हैं. सीपी को जांच के लिए बोला है. महिला हेल्प डेस्क में लापरवाही मिली है. साइबर सेल में सही काम हो रहा है, जो सभी यूनिट हैं, उसे मैंने चेक किया है. कुछ लापरवाही मिली है. डेंगू को लेकर पूरे परिसर में मैंने साफ-सफाई देखी और उसे लेकर निर्देश भी दिया है.डीजीपी ने कहा कि रविवार 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में महापंचायत हो रही है. किसानों के काफी संख्या में पहुंचने की उम्मीद है. मुजफ्फरनगर में जहां यह पंचायत है, वहां पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उत्तराखंड से भी किसान पहुंच रहे हैं. तमाम जगह से बड़ी संख्या में किसान के मुजफ्फरनगर पहुंचने की जानकारी मिल रही है. अधिकारियों को किसानों के पंचायत को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.
डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा कि बीट सिस्टम को लेकर जो महिला पुलिसकर्मी हैं, उन्हें गाइड करने की आवश्यकता है. इसी बीच उन्होंने निजी सचिव विशंभर दयाल मामले पर कहा कि आईजी ने जांच की और जो उन्नाव के औरास में जिम्मेदार पुलिसकर्मी की लापरवाही सामने आई थी, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई थी. उन्होंने कहा कि अगर आगे लखनऊ में यदि परिजन कोई शिकायत करेंगे, तो उस पर लखनऊ पुलिस कार्रवाई करेगी. उन्होंने साइबर क्राइम पर कहा कि साइबर क्राइम को लेकर हम लोग लगातार काम कर रहे हैं. लोगों को जागरुक करने के लिए जागरुकता अभियान चला रहे हैं. प्रदेश में साइबर थाने दो थे, उन्हें बढ़ाकर 18 किया गया है. उन्होंने कहा कि अब ऐसी व्यवस्था करेंगे, ताकि लोगों को साइबर क्राइम से राहत मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details