लखनऊ: उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर पुलिस अधिकारियों से प्रदेश की पुलिस व्यवस्था व कर्मचारियों के बेहतर माहौल को लेकर चर्चा की. इस दौरान अवसाद में रहने वाले पुलिस कर्मचारियों को चिन्हित कर उनको अच्छा माहौल और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के विषय पर भी चर्चा की.
लखनऊ: DGP ने बेहतर कानून व्यवस्था के लिए अधिकारियों के साथ की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग - lucknow latest news
उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने शुक्रवार को पुलिस के आला अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था व कर्मचारियों को बेहतर माहौल उपलब्ध कराने पर चर्चा की. डीजीपी ने इस दौरान ट्रांसफर, पोस्टिंग समेत कई मुद्दों पर भी बातचीत की.
पुलिस मुख्यालय
इसे भी पढ़ें -डीजीपी ओपी सिंह नहीं लेंगे इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की मानद उपाधि
डीजीपी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कर अधिकारियों से की बातचीत -
- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डीजीपी ओपी सिंह ने आला अधिकारियों को कई निर्देश दिए.
- डीजीपी ने कहा कि लगातार गुमसुम व अवसाद में दिखने वाले व्यक्तियों की गोपनीय जानकारी तैयार कर उनके विभिन्न मनोवैज्ञानिकों से परामर्श कराए जाएं.
- डीजीपी ने फिट इंडिया मूवमेंट के तहत पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य को लेकर समय-समय पर विशेष कार्यवाही के निर्देश दिए.
- डीजीपी ओपी सिंह ने कानून व्यवस्था और मोहर्रम को लेकर भी आला अधिकारियों को निर्देशित किया है.
- डीजीपी ने कहा कि थानों में जहां कर्मचारी और अधिकारी रहते हैं, वहां की स्थिति को लगातार बेहतर करने के लिए कार्य किए जाएं.
- डीजीपी ने पुलिस महानिदेशक से पुलिसकर्मियों को बेहतर माहौल उपलब्ध कराने के लिए सुझाव भी मांगे हैं.